वासिफ खान/भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। इस परीक्षा में मध्यप्रदेश से कई अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने 58वीं रैंक हासिल कर राज्य और परिवार का मान बढ़ाया है।
क्षितिज शर्मा के अलावा मध्यप्रदेश से भोपाल के रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि इंदौर के योगेश राजपूत ने 540वीं रैंक हासिल की है।
तीसरे प्रयास में हासिल की 58वीं रैंक
क्षितिज आदित्य शर्मा भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं और उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 58वीं रैंक हासिल की है। क्षितिज के पिता विक्रमादित्य शर्मा पेशे से वकील हैं, जबकि उनकी मां रानी शर्मा एक गृहणी हैं।
क्षितिज ने भोपाल के कैंपियन स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद हैदराबाद स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने पहले प्रयास में केवल प्रारंभिक परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी रणनीति को बदला और दूसरे प्रयास में 384वीं रैंक के साथ IRS बने। हालांकि उनका IAS बनने का लक्ष्य स्पष्ट था, इसलिए उन्होंने IRS की आधी ट्रेनिंग छोड़ दी और तीसरे प्रयास की तैयारी शुरू कर दी, जिसका नतीजा आज 58वीं रैंक के रूप में सामने आया है।
10-12 घंटे की पढ़ाई
क्षितिज की मां रानी शर्मा ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की सफलता का पहले से ही विश्वास था। उन्होंने कहा कि क्षितिज शुरू से पढ़ाई में तेज था और रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करने की आदत थी। रानी शर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर पढ़ाई का अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उनका साथ दें।
क्षितिज ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया को बंद नहीं किया, बल्कि उसका सीमित और सकारात्मक उपयोग किया।
मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर हुआ चयन
इस फाइनल रिजल्ट को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में हुआ था, जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक किया गया था, जिसमें कुल 2845 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
1009 अभ्यर्थी हुए सफल
UPSC ने कुल 1009 अभ्यर्थियों की सिफारिश की है। इनमें जनरल के लिए 335, ईडब्ल्यूएस के लिए 109, ओबीसी के लिए 318, एससी के लिए 160 और एसटी के लिए 87 कैंडिडेट शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 241 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी को अनंतिम रूप से रखा गया है, जिनका चयन आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के अधीन होगा।
UPSC टॉप-10 की लिस्ट
- शक्ति दुबे
- हर्षिता गोयल
- डोंगरे अर्चित पराग
- शाह मार्गी चिराग
- आकाश गर्ग
- कोम्मल पुनिया
- आयुषी बंसल
- राज कृष्ण झा
- आदित्य विक्रम अग्रवाल
- मयंक त्रिपाठी
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CSE 2024 Final Result’ लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर होंगे।
- पीडीएफ में अपने नाम या रोल नंबर से परिणाम जांचें।
ये भी पढ़ें- यूपीएससी सिविल सेवा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने किया टाॅप, भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने हासिल की 58वीं रैंक