Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
इंदौर/महू। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर महू के पास चोरल क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन टनल (सुरंग) का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें दो मजदूर मलबे में दब गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ जब मजदूर सुरंग के एक छोर पर काम कर रहे थे। टनल का करीब 18 मीटर ऊंचा और 16 मीटर चौड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। टनल नंबर-3 का निर्माण हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। हादसे के समय मजदूर अंदर काम कर रहे थे।
विकास राय (29) – निवासी झोंका वर्मासिया, जिला गिरिडीह, झारखंड की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लालजी कौल (26) – निवासी सिंगरौली, मध्य प्रदेश को गंभीर रूप से घायल होने के बाद एमवाय अस्पताल इंदौर लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महू एसडीएम राकेश परमार, सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मलबा हटाने के लिए दो पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। मलबे को डंपर से हटाया जा रहा है।
प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश को टनल ढहने का प्रमुख कारण बताया है। आशंका है कि बारिश की वजह से सुरंग की दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ।
इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर चोरल नदी के पास 500 मीटर और 300 मीटर लंबाई की दो सुरंगें बनाई जा रही हैं। इनके निर्माण से इंदौर से खंडवा की दूरी तय करने में करीब ढाई घंटे की बचत होगी। साथ ही, हाईवे पर मोड़ों की संख्या भी घटेगी, जिससे भविष्य में सड़क हादसों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।