भोपाल। हम क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं समझे, बताओे उमा भारती अभी कहां हैं, उनकी लोकेशन बताओ, एक मामले में जरुरी पूछताछ करनी है...। यह वाट्सऐप कॉल मंगलवार को जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सुरक्षा में तैनात जवान को आई। दूसरी ओर से बोलने वाला लगातार धमका रहा था और बार-बार लोकेशन पूछ रहा था।
चौंकाने वाली बात यह थी कि ठीक इसके पहले भी कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाला जवान से कहा रहा था कि तेरा लड़का ब्लैकमेलिंग करते हुए क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। अगर लड़के को छुड़ाना है तो इतने पैसे डाल दे। फोन नंबर को चेक किया तो एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन का और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास का था।
क्राइम ब्रांच में केस दर्ज अभी तो क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके साथ ही जिन नंबरों से धमकाने वाले फोन आए थे, उनकी जांच के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। -जयदीप प्रसाद, एडीजी, इंटेलीजेंस