
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जीआरपी के तीन जवान एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। इस मामले में एसपी निवेदिता गुप्ता ने जांच करने की बात कही है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना उज्जैन के रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। जहां पर ऑटो चालक राकेश पटेल अवंतिका होटल के यहां पर सवारी लेने के लिए खड़ा हुआ था, तभी किसी बात पर विवाद होने के बाद जीआरपी के 3 जवानों ने ऑटो चालक की जमकर डंडे से पिटाई कर दी। जवानों द्वारा पिटाई इतनी बुरी तरह से की गई थी कि राकेश चिल्लाने लगा। जिसके बाद उसके परिजन भी वहां पहुंचे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश की पत्नी और मां उसको बचाने में लगे हुए थे। लेकिन जीआरपी के जवानों का गुस्सा इतना अधिक था कि वह राकेश को पीटते रहे।
#उज्जैन: गवर्नमेंट रेलवे पुलिस #GRP के 3 जवानों ने ऑटो चालक की बेरहमी से की पिटाई। रेलवे स्टेशन परिसर में बनी अवंतिका होटल में यात्री लाने ले जाने को लेकर हुई थी बहस।@MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/iX5WSyS9kV
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 6, 2023
एसपी ने कही यह बात
इस पूरे मामले में रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता का कहना है कि ऑटो चालक शराब पीकर नशे में धुत था और हंगामा कर रहा था। वह यात्रियों को परेशान कर रहा था, जिसके बाद जीआरपी को फोन करने के बाद रेलवे के तीनों जवान पहुंचे थे। वीडियो को परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।