Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
Mithilesh Yadav
27 Oct 2025
उज्जैन के निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने साईं बाबा की पूजा करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि 84 करोड़ देवी देवताओं को छोड़कर एक मुस्लिम की पूजा क्यों करें, मंदिरों में प्रवेश के लिए हिंदू कार्ड होना चाहिए।
दरअसल, मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के पंचकोशी मार्ग स्थित होटल में 25 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। इसी दौरान स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा कि 84 करोड़ देवी देवताओं को छोड़कर किसी फकीर की पूजा क्यों की जाए, ऐसा होगा तो हमारे धर्म का क्या होगा। घर में अगर साईं बाबा की मूर्ति है तो कुएं में फेंक दो और फोटो को आग लगा दो।
प्रेमानंद पुरी ने बताया कि तेलंगाना में कुछ मंदिरों के दान से कसाई खाने चल रहे हैं। कसाई खाने तक पहुंचने के लिए सड़कें भी दान के पैसे से बनाई जा रही हैं। मंदिरों में प्रवेश के लिए हिंदू कार्ड बनवाने चाहिए, बिना कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं करने देना चाहिए।
महामंडलेश्वर स्वामी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा दुकानों पर मालिकों के नाम के बोर्ड लगवाने की नीति का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में थूक जिहाद जैसी घटनाएं सामने आई थीं। जिन्हें अब रोका जा रहा है।
महामंडलेश्वर ने महाकाल मंदिर का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि देशभर के मंदिरों पर सरकार आपना हक जता रही है, इन्हें मुक्त करने के लिए पीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें। पहले महाकाल मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के नियंत्रण में था और बाद में सरकार ने कब्जा कर लिया। मंदिर को फिर से अखाड़ों के हवाले करने को कहा है।
ये भी पढ़ें: MP के 6 शहरों से 386 संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए, ग्वालियर में मिले 94 संदेही, दस्तावेजों की जांच जारी