Aakash Waghmare
18 Dec 2025
Shivani Gupta
18 Dec 2025
Aakash Waghmare
18 Dec 2025
Aakash Waghmare
18 Dec 2025
Shivani Gupta
18 Dec 2025
उज्जैन में पत्नी की बेवफाई और पारिवारिक तनाव से परेशान ट्रक ड्राइवर पति ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले युवक ने वीडियो रिकॉर्ड कर इसकी बजह बताई। जिसमें पत्नी, सास और एक अन्य युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। व्यक्ति ने मरने से पहले वीडियो बनाया और अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेज दिया।
वीडियो देखने के बाद रिजवाना ने इंदौर में रहने वाले अपने दूसरे भाई कादिर को फोन किया और सारी बात बताई। मामला सामने आने के बाद कादिर ने भाई तनवीर को कई फोन किए, लेकिन उसकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद जब वह शाम को तनवीर के घर पहुंचा, तो तनवीर फंदे पर झूलता मिला।
सामने आए वीडियो में तनवीर ने कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी तंजिला, सास शकिला और पत्नी का कथित बॉयफ्रेंड सोनू कुरैशी जिम्मेदार है। वे मुझे मारने की धमकी देते हैं। उन लोगों ने मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट भी करवाई है। मैं बहुत परेशान हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं।
युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो में कहा, “इन तीनों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मेरे बच्चे मुझे बहुत प्यार करते हैं, उन्हें भी मुझसे दूर किया गया। उनके दिलों में मेरे खिलाफ नफरत डाली गई। मेरे पास इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। इस वक्त मेरी जिंदगी बहुत कठिनाइयों से गुजर रही है।”
तनवीर (38) की शादी 14 साल पहले पत्नी तंजिला से हुई थी। उनके चार बच्चे है। इनमें तीन लड़की और एक लड़का है। जानकारी के अनुसार, करीब सात साल पहले तनवीर को अपनी पत्नी के अफेयर की बात पता चली थी। इसके बाद से ही दोनों में विवाद होना शुरु हो गए थे।
चिमनगंज मंड़ी के थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि मृतक की बहन से मिले वीडियो की जांच की जा रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।