Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
उज्जैन। बड़नगर से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां पत्नी के घूंघट ना करने पर नाराज पति ने अपने 3 साल के बच्चे को सड़क पर फेंक दिया। बच्चे के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौके पर पहुचें लोगों ने मामले की सूचना देकर आरोपी पिता को पुलिस के हवाले किया।
पुलिस की पूछताछ में बच्चे तनवीर (3) की मां मुस्कान ने बताया कि वह अपने पति आजाद शाह के साथ खरीदारी करने के लिए बड़नगर के मार्केट आई थी। वह बाइक से अपने गांव उमरिया लौट रहे थे। बारिश होने के कारण आजाद ने चमला नदी के ब्रिज के पास बाइक रोक ली थी। आजाद ने गांव के लोगों का आसपास होने का कहकर मुस्कान से घूंघट करने को कहा। मुस्कान ने इसमें आनाकानी की तो आजाद ने कहा मैं बच्चे को फेंक दूंगा। फिर भी घूंघट करने में देरी हुई तो आजाद ने गुस्से में आकर मासूम तनवीर को सड़क पर फेंक दिया।
मौके पर मौजूद ढाबा संचालक पीयूष मोरवाल ने आजाद को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पत्नी मुस्कान ने भी अपने पति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को इलाज के लिए बड़नगर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे उज्जैन के अस्पताल में रेफर किया गया। जहां से परिजन बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी आजाद शाह के खिलाफ धारा 109, 296 एंव अन्य नियमों के तहत मामला दर्द किया है। फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।