Shivani Gupta
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी का सबसे बड़ा और सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रहा है। इस बार का सीजन सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि सत्ता, राजनीति और रिश्तों का असली खेल लेकर आ रहा है। बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से होगी और इस बार शो की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है। इसी आधार पर बिग बॉस के घर को भी बिल्कुल नया लुक दिया गया है।
इस सीजन का सबसे बड़ा और नया आकर्षण है असेंबली हॉल। यह कमरा शो की थीम घरवालों की सरकार को रिप्रेजेंट करता है। यहां कंटेस्टेंट्स बहस करेंगे, रणनीतियां बनाएंगे और फैसले लेंगे। यह रूम सिर्फ कुछ खास समय पर ही खुलेगा, जिससे इसमें रहस्य और पावर का एहसास जुड़ा रहेगा।
बिग बॉस हाउस में हर पल पर नजर रखने के लिए लगे हैं सैकड़ों CCTV कैमरे। कंटेस्टेंट्स का हर हावभाव, हर मुस्कान, हर झगड़ा और हर सीक्रेट बातचीत कैमरों में कैद होगी। साथ ही इस बार घर को सजाने के लिए लगाया गया है हाई क्लास लाइटिंग सिस्टम, जिससे घर हर समय चमकता और ग्लैमरस दिखे।
बिग बॉस का गार्डन इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएगा। गार्डन को एक खुले मैदान जैसा रूप दिया गया है। मिट्टी की खुशबू और पेड़ों जैसे नैचुरल एलिमेंट्स इस जगह को और आकर्षक बनाते हैं। बैठने के लिए विगवाम-स्टाइल सीटिंग बनाई गई है, जिससे माहौल बिल्कुल कैंपिंग जैसा लगेगा। खास बात यह है कि इस बार जिम कॉर्नर छोटा रखा गया है।
बिग बॉस का बेडरूम हमेशा कंटेस्टेंट्स के रिश्तों का सेंटर रहा है। इस बार इसमें खास बदलाव किए गए हैं। पूरे कमरे को विंटेज टच और हल्के रंगों से सजाया गया है, जिससे यहां शांति का माहौल नजर आता है। इस बार सिंगल बेड्स पूरी तरह हटा दिए गए हैं। पूरे बेडरूम में सिर्फ डबल बेड्स रखे गए हैं। यह डिजाइन कंटेस्टेंट्स के बीच नई दोस्तियां, गहरी बातचीत और साथ ही टकराव और दुश्मनी भी पैदा करेगा।
ये भी पढ़ें: जबलपुर को मिला MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर, गडकरी-सीएम ने किया लोकार्पण
लिविंग रूम वाइब्रेंट रंगों से भरा है और इसमें शो की पहचान बना हुआ बिग बॉस वाला टीवी है। खाने के लिए बड़ा गोल टेबल रखा गया है, जो बातचीत और रणनीति का केंद्र बनेगा। किचन पहले की तरह सभी जरूरी सामान से भरा रहेगा। कन्फेशन रूम में कंटेस्टेंट्स अपनी बातें और इमोशंस बिग बॉस से शेयर करेंगे। बाथरूम एरिया को नए वॉलपेपर्स और रंगों से ताजगी दी गई है।
प्रीमियर से पहले ही घर की झलक देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। फैंस 24 अगस्त को पहले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि इस बार कौन-कौन कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री लेंगे और घरवालों की सरकार कैसे चलती है।