अंकारा। मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई। चारों तरफ तबाही का मंजर है और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। झटके इतने तेज थे कि कंपन से दोनों देशों में सैकड़ों इमारतें भरभराकर गिर गईं।
तुर्की-सीरिया में 1300 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की में अब तक 912 लोगों की जान चली गई है। 5385 लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 386 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं। दोनों देशों में मरने वालों की कुल संख्या करीब 1300 बताई गई है।
लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए, वहां भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। तुर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों को मस्जिदों में शरण दी जा रही है।
अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं। बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
भारत भेजेगा मदद
पीएम मोदी के निर्देश पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई। इसमें सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीमों को तुर्की भेजे जाने का फैसला लिया गया। इसके साथ राहत सामग्री भी जल्द से जल्द तुर्की के लिए रवाना की जाएगी। एनडीआरएफ की दो टीमों में 100 जवान होंगे। इनमें डॉग स्क्वायड भी शामिल हैं। मेडिकल टीम में डॉक्टर, अन्य स्टाफ और जरूरी दवाएं होंगी।
https://twitter.com/BNONews/status/1622413932542435330?s=20&t=qpFycPvexBSyAiMX6jFIBA
6 बार लगे झटके
तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए। 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 7.5 तीव्रता का दूसरा बड़ा भूकंप आया। दोनों भूकंपों ने तुर्की और सीरिया को कम से कम छह बार जोर-जोर से हिलाया। सबसे बड़ा झटका 40 सेकेंड तक महसूस किया गया।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि, भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है। बता दें कि, तुर्की चार टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर बसा हुआ है। इसलिए किसी भी प्लेट में जरा सी हलचल पूरे इलाके को हिला देता है।
इन 10 शहरों में भारी नुकसान
तुर्किए के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है। इनमें कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस शामिल हैं।
अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें