Aakash Waghmare
10 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। गुजरात जायंट्स (GG) ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्ज (UPW) को 10 रन से हराया है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन ही बना सकी। टीम की ओर से फीबी लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 78 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। गुजरात की गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए, जो WPL में टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान एश्ले गार्डनर ने 65 रन की दमदार पारी खेली, जबकि अनुष्का शर्मा ने 44 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 103 रन की अहम साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन ने भी 38 रन बनाए। यूपी वॉरियर्ज की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने दो विकेट झटके।
यूपी के न्यौते पर बैटिंग के लिए आई गुजरात को शुरुआत से ही तेज स्टार्ट मिला। ओपनर बैथ मूनी ने 13, सोफी डिवाइन ने 38 रन बनाएं। इसके बाद कप्तान एशले गार्डनर ने 41 गेंदों का सामना कर 65 रनों की तेज पारी खेली। गार्डनर को नंं. 3 पर उतरी अनुष्का का बखूबी साथ मिला। अनुष्का ने 30 बॉल में 44 रनों की छोटी लेकिन टिकाऊ पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 207 के टोटल तक पहुंचने में सफल रही। उनकी पारी में 7 बाउंड्री रही, वहीं गार्डनर ने अपनी इनिंग में 6 चौके और 3 हवाई फायर किए।
गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेरेहम, अनुष्का शर्मा, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड, रेणुका सिंह ठाकुर।
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), डिआंड्रा डॉटिन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।