
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गुरुवार दोपहर सड़क हादसा हो गया। जबेरा थाना अंतर्गत जलहरी चौराहा के ग्राम जरारी के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, दमोह-जबलपुर सड़क मार्ग पर हादसा हुआ है। बाबूलाल अहिरवार अपने ग्राम सड़क हरदुआ से जरारी गांव में अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। जहां वो दुर्घटना का शिकार हो गया।

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
घटना से आक्रोशित जरारी गांव के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर जबेरा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ठाकुर मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया, लेकिन ग्रामीण सड़क पर जाम लगा कर बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- छतरपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल; जानें कैसे हुआ हादसा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही जबेरा तहसीलदार पूरी अमले के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्रेकिंग: दमोह-जबलपुर सड़क मार्ग पर गुरुवार दोपहर जलहरी चौराहा के पास ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला। घटना में हरदुआ सड़क निवासी बाबूलाल अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। #BreakingNews #SagarNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zSahtDAyS2
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2022