इंदौर- शहर में एक दर्दनाक दुष्कर्म कांड के खिलाफ किन्नर समुदाय ने शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में किन्नरों ने गांधी हाल से रीगल चौराहे तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला, जिसमें हाथों में मोमबत्तियां थामे सफेद साड़ियां पहनकर "दुष्कर्मियों को फांसी दो" के नारे लगाए। प्रदर्शन के चरम पर रीगल चौराहे पर उन्होंने बैनर में आग लगा दी, और राजा हाशमी,और उसके भाई समीर,सपना हाजी के पोस्टर पर जूते चप्पल से पिटाई कर   इस घटना के प्रति उनकी गहरी नाराजगी पर विरोध जताया है।
 
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की कि आरोपी राजा हाशमी, उसके भाई समीर और सपना हाजी सहित सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय न मिला तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। किन्नरों का कहना था, "समाज में ऐसी घिनौनी वारदात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं। दुष्कर्म जैसे अपराधों को रोकने के लिए फांसी ही एकमात्र सजा होनी चाहिए।"
 दुष्कर्म कांड का खुलासा- 
मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक आदिवासी युवती ने राजा हाशमी और उसके भाई समीर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने न केवल उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला। पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। जांच में सपना हाजी का नाम भी उभरा है, जिसके डेरे पर अवैध गतिविधियों और अतिक्रमण की कई शिकायतें मिल रही हैं।  प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि सपना हाजी के डेरे पर तत्काल अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए और जांच को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं व कमजोर वर्गों की अस्मिता पर सीधा प्रहार हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ संकल्प- 
पूरा मार्च शांतिपूर्ण रहा, लेकिन चेतावनी साफ थी न्याय न मिला तो आंदोलन और बड़ा होगा। इंदौर पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर भारी फोर्स तैनात की, जिससे कोई अव्यवस्था न हो। किन्नर समुदाय ने जोर देकर कहा कि यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ लड़ाई है। किन्नर समुदाय का प्रदर्शन न केवल पीड़िता के न्याय की मांग की है, बल्कि पूरे समाज को दुष्कर्म जैसे अपराधों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है। प्रशासन पर अब निगाहें टिकी हैं कि वह कितनी जल्दी कार्रवाई होती है।