
भोपाल – ट्रेन नंबर 14624/14623 पातालकोट एक्सप्रेस अब छिंदवाड़ा के बजाय सिवनी स्टेशन तक जाएगी और वहीं से शुरू होगी। रेल प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आज से यह ट्रेन सिवनी से फिरोजपुर के बीच संचालित होगी। इससे सिवनी से दिल्ली और उत्तर भारत की रेल यात्रा आसान होगी।
पहले भी बदला जा चुका है गंतव्य
पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन अपने शुरूआती दिनों में छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के बीच संचालित होती थी। इस ट्रेन का रैक लंबे समय तक दिल्ली में खड़ा रहता था। यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन को फिरोजपुर तक एक्सटेंड किया गया था। अब दूसरी बार इस ट्रेन को छिंदवाड़ा से बढ़ाकर सिवनी तक चलाया जाएगा। गौरतलब है कि गेज कनवर्जन के बाद सिवनी स्टेशन से विगत 24 अप्रैल को ही पहली यात्री गाड़ी संचालित की गई है। पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से सिवनी तक आने-जाने में तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लेगी।
#भोपाल_ब्रेकिंग : 14624/14623 #पातालकोट_एक्सप्रेस अब #सिवनी तक जाएगी, रेल प्रशासन का फैसला, अब तक #छिंदवाड़ा से #फिरोजपुर के बीच संचालित होती थी ट्रेन, आज से सिवनी-फिरोजपुर के बीच चलेगी ट्रेन@RailMinIndia #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RtgssYaH3o
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023
ये भी पढ़ें – ब्यूटीशियन की हत्या कर बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था कातिल, निकाह से पहले ही चढ़ गया पुलिस के हत्थे, जानिए पूरी कहानी…