ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Panna News : मजदूर की चमकी किस्मत, खुदाई में मिला 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा, करोड़ों में अनुमानित कीमत

पन्ना। मध्य प्रदेश में पन्ना की जमीन किसी को भी रंक से राजा बना देती है, क्योंकि पन्ना की जमीन से बेशकीमती हीरे निकलते हैं। कुछ ऐसा ही वाक्य आज एक बार फिर देखने को मिला। सरकोहा गांव की उथली हीरा खदान में एक गरीब मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा मिला। इसके बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मजदूर ने अपने परिवार के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर उक्त हीरे को जमा किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

5 साल से पट्टे पर ले रहा था खदान

दरअसल, मजदूर स्वामीदीन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 5 साल से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगा रहा है, लेकिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे उसे खदान में हीरे की चाल की सफाई करते समय चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला, जिसके वह हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया।

https://x.com/psamachar1/status/1834200107266318493

नीलामी में रखा जाएगा हीरा

मजदूर का कहना है कि वह किसी तरह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने व बच्चों की आर्थिक स्थिति को सुधरेगा। वही हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी मार्केट में करोड़ों मे कीमत होती है और इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

(इनपुट-संदीप विश्वकर्मा)

ये भी पढ़ें-  Narmadapuram News : एक परिवार के तीन लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिले पिता-बेटे के शव, फंदे पर लटकी मिली पत्नी की लाश

संबंधित खबरें...

Back to top button