
छिंदवाड़ा। जिले की कुलबेहरा नदी में सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस को मृतक की बाइक पुल के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन से लापता था। मृतक की पहचान केवल पिता सल्लाम (35), निवासी सेमरढ़ाना के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
बहन के घर जाने के लिए निकला था
देहात थाना टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि केवल शनिवार को अपनी बहन के घर गांगीवाड़ा जाने के लिए निकला था। जब वह रविवार रात तक नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह कुलबेहरा नदी में केवल का शव देखा गया, उसकी बाइक भी नदी के पास पुल किनारे खड़ी मिली।
घटना की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की मौत दुर्घटना, आत्महत्या, या किसी अन्य कारण से हुई है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान शराब पार्टी, प्रबंधन ने ड्राइवर और गाइड को जारी किया नोटिस