
पटना। तेजप्रताप और अनुष्का मामले में पहली बार अनुष्का के भाई आकाश यादव ने सोमवार को मीडिया के सामने आकर पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि इस मुद्दे को समय रहते नहीं रोका गया, तो यह लड़ाई बहुत दूर तक जाएगी। आकाश ने लालू परिवार को भी खुली चुनौती देते हुए कहा कि दो परिवारों की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए।
तेजप्रताप और अनुष्का दोनों एडल्ट हैं, फैसला उन्हीं को लेना है
आकाश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह मामला तेजप्रताप और अनुष्का का निजी मामला है। दोनों बालिग हैं और यदि वे आपसी बातचीत से किसी नतीजे पर पहुंचते हैं, तो बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा, “अनुष्का हमारी छोटी बहन है। वह जो भी निर्णय लेगी, हम एक बड़े भाई के नाते उसके साथ खड़े रहेंगे।”
तेजप्रताप को पार्टी से निकालना जल्दबाजी में लिया गया फैसला
तेजप्रताप यादव को आरजेडी से निष्कासित किए जाने पर आकाश ने नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या तेजप्रताप ने बलात्कार किया? क्या वह किसी पर दाग लगा रहे हैं? अगर नहीं, तो उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया कदम है।”
हमारे परिवार पर लगाए गए आरोप झूठे हैं
आकाश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को भी बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, “मुझ पर करोड़ों कमाने और ट्रांसफर-पोस्टिंग में शामिल होने जैसे आरोप लगाए गए। यहां तक कहा गया कि मैंने अनुष्का का डायवोर्स करवाया। लेकिन जिस दिन तलाक हुआ, मैं खुद उनके घर गया था।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों ने रिश्ता तोड़ने में भूमिका निभाई, वे लालू यादव के करीबी हैं।
परिवार की इज्जत का सौदा नहीं होने देंगे
गंभीर लहजे में आकाश ने कहा कि यह मामला एक गरीब परिवार की बेटी का है। हम अपने परिवार और बहन के लिए संघर्ष करेंगे। लालू जी को हम सम्मान देते हैं, उनसे आग्रह है कि वे आगे बढ़ें और इस मामले को सार्वजनिक न करें।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर अभी नहीं रोका गया, तो यह लड़ाई बहुत लंबी चलेगी।”
तेजप्रताप और अनुष्का की तस्वीरों ने मचाया बवाल
24 मई को तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। इसके बाद से दोनों की कई निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में अनुष्का की मांग में सिंदूर दिख रहा है और वे करवा चौथ जैसे दृश्य में तेजप्रताप को छलनी से देखती नजर आ रही हैं।
तेज प्रताप पार्टी और घर दोनों से निष्कासित
इन घटनाओं के ठीक अगले दिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह घोषणा भी फेसबुक पोस्ट के जरिए की। फिलहाल लालू परिवार कोलकाता में है और इस पूरे घटनाक्रम पर तेजप्रताप या अनुष्का की ओर से कोई बयान नहीं आया है।