Mithilesh Yadav
17 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। दिवाली पर सभी खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं। ऐसे में हर साल एक जैसे पारंपरिक कपड़े पहनने का ट्रेंड अब काफी पुराना हो चुका है। इस बार शरारा नए स्टाइल में फैशन में आया है। इस बार यह शॉर्ट कुरते केसाथ डिजाइन किया गया। पिछले साल यह लॉन्ग कुरते के साथ भी दिख रहा था। वहीं हैरम स्टाइल पेंट के साथ नी-लेंथ कुरता इस बार ट्रेंड में दिख रहा है। वहीं जो गर्ल्स लहंगा पहनना चाहती हैं तो उन्हें ब्लाउज को हैवी रखना होगा क्योंकि फेस्टिवल लहंगा लाइट वेट होता है। इसके साथ ही जिन्हें लहंगा विद जैकेट स्टाइल कैरी करना है, उन्हें दुपट्टे के ड्रेप करने की जरूरत नहीं क्योंकि इस स्टाइल में दुपट्टा होता ही नहीं। फ्लोवी हाई-एंड-लो जियोमेट्रिकल कुरते विद जैकेट भी नए हैं जो कित्योहार के बाद अन्य ओकेजन पर पहन सकते हैं
इस बार इस ब्रांड्स ने हैरम पेंट स्टाइल सूट्स लॉन्च किए हैं जिसमें कुरता शॉर्ट लेंथ होता है। साथ ही प्लीट्स वाला हेरम पेंट जिनके नीचे की तरफ हैवी एम्ब्रॉइडरी होती है। वहीं कुरते के योक पर वर्क ज्यादा होता है। इसे दुपट्टे के साथ और बिना दुपट्टे दोनों स्टाइल में पहन सकते हैं।
पिंक एंड गोल्ड टोन सॉलिड रेडी टू वियर ब्लाउज के साथ लहंगे जैसे दिखने वाले स्कर्ट सेट आए हैं। इसमें जैकेट के साथ स्लीवलेस ब्लाउज होता है जिसके साथ दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं होती। यह स्टाइल यंग गर्ल्स को काफी पसंद आ रहा है।
पिच बनारसी वीविंग से सजा फेस्टिवल लुक थ्री-क्वार्टर स्लीव राउंड नेक कुरता, शरारा के साथ टीम-अप किया गया है। यह प्योर एथनिक लुक में है।
फेस्टिव सेट में स्कूप नेकलाइन और स्लीवलेस कुरते को एम्पायर लाइन को ओवरले फीचर के साथ ओपन फ्रंट में डिजाइन किया जा रहा है। इस तरह के ड्रेस में कुरता फ्लोवी हाई-लो स्टाइल में होता है। इंडियन एथनिक्स प्रिंट्स के साथ खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी का काम हमेशा ही चलन में रहता है,तो वो काम भी दिवाली फैशन में नजर आएगा।
मुमताज खान, फैशन डिजाइनर
इस बार कफ्तान टॉप विद कैमिसोल, सेटिन धोती पैंट, हेरम पेंट स्टाइल के साथ नी-लेंथ कुरता जैसे ड्रेस का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। मिंट एम्ब्रॉइडरी ए-लाइन कुरता पेंट और शीर दुपट्टा सेट खास हैं। शीर एम्ब्रॉइडरी जैकेट के साथ सॉलिड कुरता पेंट सेट भी इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। यह ड्रेसेस अन्य ओकेजन पर भी पह सकते हैं।
ताजवर खान, फैशन डिजाइनर