Mithilesh Yadav
27 Nov 2025
Shivani Gupta
27 Nov 2025
Naresh Bhagoria
27 Nov 2025
भोपाल। सीहोर स्थित VIT यूनिवर्सिटी में बुधवार को भोजन-पानी सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की जांच के लिए मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी गुरुवार को यूनिवर्सिटी पहुंची। टीम ने VIT प्रबंधन, छात्रों से बातचीत और जांच के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जांच में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मनमानी और स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर लापरवाही सामने आई है। टीम अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट शुक्रवार को जमा करेगी।
सूत्रों के अनुसार, जांच में सामने आया है कि पिछले दो-तीन माह के अंदर कॉलेज के 35 स्टूडेंट्स को पीलिया हुआ था। इसके अलावा 100 से अधिक छात्रों को डायरिया सहित पेट की अन्य समस्याएं सामने आर्इं। छात्र घर जाकर इसका इलाज कराते थे। लौटने के बाद फिर उन्हें पेट संबंधी दिक्कतें शुरू हो जाती थीं। जांच और बच्चों से पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि प्रबंधन अनुशासन के नाम पर बच्चों को प्रताड़ित करता था। उन पर पेनाल्टी, दंड आदि लगाकर अपमानित किया जाता था। प्रबंधन के डर से स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों से शिकायत नहीं करते थे।
इधर, घटना सामने आने के बाद गुरुवार को कैंटीन और खाद्य सामग्री की जांच के लिए सीहोर जिला फूड ऑफिसर की टीम कैंपस पहुंची। टीम ने वहां से पनीर, दाल-चावल, सब्जी, मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के 45 सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट 15 दिन में आएगी।
वीआईटी प्रबंधन ने 30 नवंबर तक छुट्टी कर दी है। घर लौट रहे छात्रों ने मीडिया के सामने प्रबंधन पर कैदियों जैसा बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया। छात्रों ने बताया कि वे 7 से 10 लाख रुपए की भारी-भरकम फीस जमा करते हैं, लेकिन खराब गुणवत्ता का भोजन परोसा जाता है। एक छात्र ने कहा- जब हम कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करते हैं तो सस्पेंड करने या परीक्षा में नंबर कम करने की धमकी दी जाती है। प्रबंधन के इस निरंकुश रवैये के कारण ही उन्हें विरोध-प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा।
सूत्रों की खबर है कि छात्र पार्क में बैठकर खराब खाने-पानी को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस बीच एक टीचर ने उन्हें ऐसी चर्चा न करने और हॉस्टल में जाने की नसीहत दी। छात्र तैयार नहीं हुए, तो टीचर ने मारपीट शुरू कर दी। छात्रों द्वारा विरोध करने पर गार्ड भी मारपीट और झूमा झटकी करने लगे। इससे छात्र उग्र हो गए।
कमेटी बनाकर VIT की घटना की जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट में क्या आता है, इसके बाद संस्थान के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कलेक्टर और एसपी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
अनुपम राजन, अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
VIT यूनिवर्सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खाने और पानी खराब होने के संबंध में जांच खाद्य विभाग की टीम कर रही है।
खेम सिंह डेहरिया, अध्यक्ष, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग मप्र
वार्डन और गार्ड पर एफआईआर
कॉलेज प्रबंधन द्वारा परिसर में हुए लाखों के नुकसान की शिकायत पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ बलवा, आगजनी, तोडफोड़ का मामला दर्ज किया गया है। वहीं वीडियो फुटेज में छात्रों से मारपीट पर वार्डन प्रशांत कुमार पांडे सहित पांच गार्ड के खिलाफ एफआईआर की गई है।
दीपक शुक्ला, एसपी, सीहोर