Manisha Dhanwani
23 Jan 2026
इंदौर में शादी के लिए रिश्ता तलाश रही एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को बैंक मैनेजर बताकर आरोपी ने पहले युवती का भरोसा जीता, फिर शादी की तैयारी और अन्य बहानों से अलग-अलग किश्तों में 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम हड़प ली। खजराना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव के अनुसार यह मामला रामकृष्णबाग निवासी युवती से जुड़ा है, जो निजी स्कूल में नौकरी करती है। युवती ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल अपडेट की थी। इसी दौरान वर्ष 2020 में जयपुर निवासी राहुल उर्फ नितेश नामक युवक से उसकी ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई। आरोपी ने खुद को बैंक मैनेजर बताया और दोनों के बीच शादी को लेकर चर्चा आगे बढ़ती चली गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शादी की तैयारी, जरूरी काम और खर्चों का हवाला देकर युवती से कई बार रुपए मांगे। युवती ने भरोसा कर अलग-अलग किस्तों में 20 लाख रुपये से ज्यादा रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद आरोपी शादी की बात टालने लगा और संपर्क भी कम कर दिया। जब युवती को ठगी का शक हुआ तो वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।