अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

श्रीलंका में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 सैनिकों की मौत, कई घायल

मदुरु ओया जलाशय में हुआ हादसा

श्रीलंका में शुक्रवार (9 मई) को एक बड़ा हादसा हुआ। श्रीलंकाई एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर सेंट्रल श्रीलंका के मदुरु ओया जलाशय में क्रैश हो गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में करीब एक दर्जन सैनिक सवार थे। हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 सैनिकों की मौत हो गई है। मरने वालों में 4 एयरफोर्स के और 2 स्पेशल फोर्सेज के जवान शामिल हैं। कुछ सैनिकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कुछ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी घायल सैनिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परेड के लिए उड़ान भर रहा था हेलीकॉप्टर

एयरफोर्स के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर सेना के विशेष बल की पासिंग आउट परेड में प्रदर्शन के लिए जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।

देखें VIDEO….

क्रैश की वजह जानने के लिए जांच पैनल गठित

हादसे की गंभीरता को देखते हुए श्रीलंकाई एयरफोर्स ने एक 9 सदस्यीय जांच पैनल बनाया है। यह पैनल जांच करेगा कि आखिर हेलीकॉप्टर क्रैश किस कारण से हुआ।

दुनियाभर में बढ़ रहे हैं हवाई हादसे

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं बढ़ गई हैं। कहीं न कहीं, अक्सर ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं, जिससे चिंता बढ़ गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button