Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
नवीन यादव
इंदौर। दुबई में 14 सितंबर को एशिया कप के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखते हुए विमानन कंपनियों ने किराया दोगुना तक बढ़ा दिया है। इंदौर से शारजाह के लिए 13 सितंबर को निर्धारित फ्लाइट का किराया आॅफ-सीजन होने के बावजूद 47 हजार रुपए तक पहुंच गया है। आमतौर पर किराया 21 से 25 हजार रुपए के बीच रहता है।
इंदौर से एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट हफ्ते में चार दिन शारजाह के लिए जाती है। ट्रैवल एजेंट फेडरेशन आॅफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि टिकटों की मांग में अप्रत्याशित उछाल आया है। जो यात्री पहले बुकिंग करा चुके थे, उन्हें सामान्य दरों पर टिकट मिल गए। ट्रैवल एजेंट हेमंत धनोतिया ने बताया कि पिछले हफ्ते शारजाह किराया करीब 23 हजार था।
भारत-पाकिस्तान मैच देखने का मौका कम ही मिलता है। किराया चाहे जितना बढ़ जाए, मैं यह मौका छोड़ना नहीं चाहता।
रोहित शर्मा, इंदौर की एक कंपनी में कार्यरत
मैंने परिवार के साथ भारत-पाक मैच देखने जाने का प्लान बनाया था। शुरू में सोचा कि रेट बढ़े तो टिकट कैंसिल कर देंगे, लेकिन बच्चों का उत्साह देखकर टिकट ले लिया। मैच का रोमांच दाम से कहीं ज्यादा है।
-जितेंद्र सिंह चौहान, क्रिकेट प्रेमी
मैंने परिवार के साथ भारत-पाक मैच देखने जाने का प्लान बनाया था। शुरू में सोचा कि रेट बढ़े तो टिकट कैंसिल कर देंगे, लेकिन बच्चों का उत्साह देखकर टिकट ले लिया। मैच का रोमांच दाम से कहीं ज्यादा है।
-जितेंद्र सिंह चौहान, क्रिकेट प्रेमी