इंदौरमध्य प्रदेश

Sawan Somwar : सावन के दूसरे सोमवार महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ओंकारेश्वर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया

मध्यप्रदेश के शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार भक्तों का तांता लगा रहा। उज्जैन जिले के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार रात ढाई बजे भगवान के पट खुलने के बाद पुजारी, पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ दूध, दही, शहद, घी और जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान महाकाल का भांग और सूखे मेवे से श्रृंगार कर भस्म आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार

सावन के दूसरे सोमवार को भी भगवान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में महाकाल को जल से स्नान कराने के पश्चात भांग, अबीर ,चन्दन से श्रृंगार कर मस्तक पर तिलक, आभूषण और नवीन वस्त्र अर्पित किए गए।

कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

सावन के चलते महाकाल धाम में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंध व्यवस्था कर रखी है। सावन सोमवार पर मंदिर 18 घंटे के लिए खोला जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान कांवड़ियों और शिवभक्त ने बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया।

ओंकारेश्वर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया।

ओंकारेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़

ओंकारेश्वर धाम में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर और ममलेश्वर धाम में महादेव के दर्शन और पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। बारिश के चलते ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं, जिसके चलते नर्मदा नदी उफान पर है। श्रद्धालु नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन नर्मदा जल से ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर के पुजारियों का विवाद पहुंचा CM हाउस, पत्र लिखकर की ये शिकायत

संबंधित खबरें...

Back to top button