Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
मुंबई। लात, घूंसे, चप्पल, और डंडे जिसके हाथ में जो आया, उसी से हमला किया गया। नवी मुंबई में क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक विवादित स्टेटस डालने को लेकर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बजरंग दल लंबे समय से क्रिसमस और वेलेंटाइन डे जैसे दिनों का विरोध करता रहा है।
सोशल मीडिया के दौर में यह विरोध अब ऑनलाइन भी दिखने लगा है। हालांकि, क्रिसमस को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट करना एक बजरंग दल कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। आरोप है कि 20–30 लोगों की भीड़ बजरंग दल कार्यकर्ता अर्जुन सिंह की दुकान में घुस आई और उसके साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
वीडियो फुटेज में सामने आया कि अर्जुन सिंह अपनी मोबाइल दुकान में बैठे हुए थे। उसी दौरान चार युवक दुकान के अंदर खड़े होकर उनसे बातचीत कर रहे थे, मानो वे अपने मोबाइल से जुड़ी किसी परेशानी को बता रहे हों। लेकिन, कुछ ही पलों बाद अचानक 20 से 30 लोगों की भीड़ दुकान में घुस आई और अर्जुन सिंह पर टूट पड़ी।
हमलावरों ने लात-घूंसे, चप्पल, जूते, बाल्टी और गमलों से बेरहमी से हमला किया। एक व्यक्ति ने तो प्लास्टिक का ड्रम उठाकर अर्जुन सिंह पर फेंक दिया। भीड़ में शामिल लोगों ने जो भी सामान हाथ में आया, उसी से उन पर हमला कर दिया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता अर्जुन सिंह ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस में लिखा था, “अगर मुझे क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं, तो तुम्हारे शरीर में कीलें ठोक दूंगा।” इसी आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज होकर 20 से 30 लोगों का एक समूह उसकी मोबाइल दुकान में घुस आया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
इस घटना को लेकर रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है, जबकि इलाके में किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए हालात पर नजर रखी जा रही है।