Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
Aakash Waghmare
27 Dec 2025
Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
Shivani Gupta
27 Dec 2025
Shivani Gupta
27 Dec 2025
नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा BJP और RSS की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा किया जाना पार्टी में राहुल गांधी के नेतृत्व के खिलाफ खुली असहमति है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गांधी पार्टी में हाशिए पर धकेल दिए जाने के कारण अपनी पार्टी को उलट-पुलट करने में लगे हैं। त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में कहा, ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे नरेन्द्र मोदी गुदड़ी के लाल हैं और उनके नेता जवाहर के लाल हैं। चूंकि हमारे नरेन्द्र मोदी निचले स्तर से शीर्ष तक पहुंचे हैं, इसलिए वह पार्टी (BJP) को भी निचले स्तर से शीर्ष तक ले जा रहे हैं।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, चूंकि उनके नेता ‘जवाहर के लाल’ हैं जो अब ऊपर से नीचे हो गए हैं, इसलिए वह अपनी पार्टी को भी उलट-पुलट कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने शनिवार को RSS- BJP की संगठनात्मक शक्ति की सराहना करते एक्स पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे की तरफ नीचे बैठे हुए हैं तथा उनके पीछे भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। विवाद होने पर सिंह ने कहा कि उन्होंने केवल संगठन और इसकी शक्ति की तारीफ की है, अन्यथा वह RSS और मोदी के घोर विरोधी हैं।
कांग्रेस पर हमला करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अपनी पुस्तक में राहुल गांधी के ज्ञान और गंभीरता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि गांधी को ‘अमेरिका के बड़े विश्वविद्यालयों द्वारा भाषण के लिए आमंत्रित किया जाता है, जबकि देश के पूर्व राष्ट्रपति ने उनके बारे में ऐसी राय व्यक्त की थी। त्रिवेदी ने कहा, मैं अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान के सामने विचार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें रखना चाहता हूं। यदि आपके राष्ट्रपति की किसी व्यक्ति के बारे में इस प्रकार की राय है, तो उसे आईवी लीग विश्वविद्यालयों में भाषण देने के लिए कैसे अनुमति दी जा सकती है और कैसे आमंत्रित किया जा सकता है?
सिंह की शुरुआती टिप्पणियों को आधार बनाते हुए भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’पर कहा, दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ खुलकर असहमति जताई है। भंडारी ने कहा, उन्होंने (सिंह) स्पष्ट कर दिया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन ध्वस्त हो गया है।