Naresh Bhagoria
27 Dec 2025
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी ने शनिवार को अपनी शादियों को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बात रखी। जोशी ने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए अपने मन की बात रखी। जोशी ने कहा कि यश-अपयश आते-जाते रहते हैं, लेकिन मैं दावे से कह सकता हूं कि मैंने गलतियां की होंगी लेकिन बेईमानी या छल-कपट नहीं किया। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने सामाजिक जीवन को सार्वजनिक किया है, मैं उन्हें और सार्वजनिक नहीं करना चाहता। भारतीय संविधान के अनुसार कार्यवाही चल रही है।
दीपक जोशी ने आगे कहा कि मेरे पिताजी को राजनीति का संत कहा गया, उनकी इस विरासत के आधार पर कह सकता हूं कि मैं रास्ता भटका और न ही मैंने मंजिल खोई। मैं अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए निरंतर शुचिता के लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अपने सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक सदस्यों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे धैर्य और संबल प्रदान किया।
दीपक जोशी ने कहा कि सनातन संस्कृति में विवाह एक संस्कार है। यह नितांत निजी विषय भी हो सकता है। सार्वजनिक जीवन का दंभ भरने वालों के लिए यह विषय जनता के प्रति जवाबदेह भी होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति के भगवान अटलजी कहते थे हम डरते नहीं हैं, डरते हैं तो बदनामी से। उन्होंने कहा कि कहा तो यह भी जाता है कि धन खोया तो कुछ नहीं खोया, स्वास्थ्य खोया तो कुछ खोया लेकिन चरित्र खोया तो सब कुछ खो दिया।
इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली पल्लवी सक्सेना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कह रही हैं कि 20 दिसंबर से उनकी दीपक जोशी से बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैं आर्य समाज संस्था में खड़ी हूं। उन्होंने कहा कि किसी ने हमारे विवाह को गैरकानूनी बताया है। यहां संस्थापक ने मुझे बताया है कि शादी पूरी तरह कानूनी है। मेरा विवाह मेरे माता-पिता और उनके परिजनों की मौजूदगी में हुए विवाह को गैरकानूनी बताने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पति दीपक जोशी से आखिरी बार मेरी बात 20 दिसंबर को हुई थी। आज तक मेरे पति का फोन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि नम्रता जोशी को ब्लैकमेलर कहा जाता है। हो सकता है उसने मेरे पति को ब्लैकमेल किया हो। मुझे मेरे पति की चिंता हो रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे दीपक जोशी को उनके सामने लेकर आएं।