Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
इंदौर। गुरुवार सुबह राऊ सर्किल क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) की स्टूडेंट्स से भरी बस और एक तेज़ रफ़्तार कार आमने-सामने टकरा गई। भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि बस डिवाइडर पर चढ़ गई और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के दौरान बस में सवार छात्रों को हल्की चोटें आईं, वहीं कार में बैठे चार लोग एयरबैग खुलने की वजह से बाल-बाल बच गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे IIST की बस छात्रों को कॉलेज ले जा रही थी। इसी दौरान सामने से तेज़ गति से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधी बस से जा भिड़ी।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ गया और कुछ मीटर खिसकने के बाद नीचे उतर आया। वहीं कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
छात्रों में दहशत, चीख-पुकार का माहौल
हादसे के समय बस में दर्जनों छात्र सवार थे। भिड़ंत के बाद बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। छात्र घबराकर सीट से उठ खड़े हुए और कुछ ने तुरंत फोन पर परिजनों को खबर दी। कई छात्र मामूली रूप से घायल हुए लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रुकते ही आसपास के लोग दौड़े और छात्रों को बाहर निकाला।हादसे में कार में भोपाल निवासी चार लोग सवार थे। वे जाम गेट से लौट रहे थे। जैसे ही कार बस से टकराई, उसके सभी एयरबैग खुल गए। इसी वजह से कार में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे। डॉक्टरों का कहना है कि एयरबैग ने उनकी जान बचाई, वरना टक्कर इतनी जोरदार थी कि जानलेवा साबित हो सकती थी।
पुलिस की तत्परता से खुला जाम
हादसे के बाद राऊ सर्किल पर लंबा जाम लग गया। ऑफिस और कॉलेज जाने वालों की गाड़ियाँ फँस गईं। सूचना मिलते ही राऊ पुलिस थाने से टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से बस और कार को हटवाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक फिर से सुचारू हो सका।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है।प्राथमिक जांच के अनुसार हादसा तेज़ रफ़्तार और ओवरटेक की कोशिश के कारण हुआ। पुलिस ने बताया कि कार चालक तेज़ गति से गाड़ी चला रहा था और अचानक संतुलन बिगड़ने पर सीधा बस से टकरा गया।
घायलों का इलाज और छात्रों की काउंसलिंग
मामूली रूप से घायल छात्रों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी सुरक्षित हैं।
इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि वे छात्रों की काउंसलिंग भी करेंगे ताकि हादसे का डर उनके मन से निकल सके।