ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : मंदिर में भोलेनाथ का अवतार… शिवलिंग पर 12 घंटे तक लिपटा रहा सांप, श्रद्धालुओं की लगी भीड़

सागर। मध्य प्रदेश में सागर जिले के पंतनगर वार्ड में डोल ग्यारस के दिन एक अनोखी घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया। साहू समाज धर्मशाला के पास स्थित भगवान शिव के मंदिर में एक सांप शिवलिंग से लिपटकर बैठ गया। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु पहले तो घबराए, लेकिन बाद में उन्होंने इसे भोलेनाथ का साक्षात रूप माना और पूजा-अर्चना शुरू कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में इसे चर्चा का विषय बना दिया और बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए मंदिर में जुटने लगे। बता दें, साहू समाज धर्मशाला में भगवान गणेश विराजमान हैं।

शिवलिंग से लिपटा सांप, लोगों ने माना भोलेनाथ का चमत्कार

पंडा भूपेंद्र पटेल पिछले 25 वर्षों से इस मंदिर में सेवा और नियमित पूजा-अर्चना कर रहे हैं। जब वो पूजा के लिए मंदिर में गए तो एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें बताया कि शिवलिंग पर कुछ है। इसके बाद भूपेंद्र जब शिवलिंग के पास गए तो उन्होंने देखा कि एक बड़ा सांप शिवलिंग से लिपटा हुआ है और फन फैलाकर बैठा है। पहले तो यह दृश्य देखकर उन्हें भी डर लगा। उन्हें लगा सांप थोड़ी देर में वहां से चला जाएगा लेकिन वह शिवलिंग से लिपटा रहा।

जल, दूध और पुष्प अर्पित करने लगे श्रद्धालु

जैसे-जैसे यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग मंदिर में आने लगे। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग और सांप पर जल, दूध और पुष्प चढ़ाया। लोग अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए लगातार मंदिर में आते रहे और पूजा अर्चना करने लगे।

12 घंटे तक शिवलिंग पर ही रहा सांप

यह सांप करीब 12 घंटे तक शिवलिंग से लिपटा रहा, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और बढ़ गई। इस दौरान सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही वह शिवलिंग से हिला। धीरे-धीरे सांप के प्रति लोगों की भय की भावना भी खत्म हो गई। यह घटना लोगों के लिए एक धार्मिक चमत्कार बन गई और पूरे शहर में इसकी चर्चा होने लगी।

ये भी पढ़े- शक्ल, हेयरस्टाइल, चश्मा और मूंछें… CM अरविंद केजरीवाल का डुप्लीकेट है ये शख्स, ग्वालियर की सड़कों पर करता है यह काम

संबंधित खबरें...

Back to top button