मध्यप्रदेश के रतलाम में बुधवार सुबह डंपर और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मंदसौर निवासी जैन परिवार के चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। धौंसवास में फोरलेन पर ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद डंपर चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही नामली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
घायलों को किया इंदौर रेफर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक निजी वाहन चालक से मदद लेकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में संयम जैन, रिद्धि जैन, विभा जैन और सूरीसा जैन घायल हुए हैं। जिसमें सूरीसा को दुर्घटना में गंभीर चोट आई है। जिन्हे इंदौर के निजी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटवाया
घटना की जानकारी मिलने पर नामली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटवा कर यातायात दोबारा शुरू करवाया।
मंदसौर से रतलाम आ रहा था परिवार
बता दें कि मंदसौर निवासी जैन परिवार के सदस्य रतलाम शादी की शॉपिंग करने कार से आ रहे थे। तभी रास्ते में धौंसवास के पास एक डंपर कार के सामने आ गया। डंपर से टकरा कर कार का टायर फट गया। जिससे कार पास की खाई में गिर गई।
डंपर चालक पर मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, नामली पुलिस ने डंपर जब्त कर अज्ञात चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।