Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे रैपर-सिंगर बादशाह, बोले- ऐसा लगता है जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो...

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    वृंदावन। बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह हाल ही में उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बादशाह अपने सहयोगी के साथ संत के सामने घुटनों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वह पूरे समय शांत मुद्रा में संत की बातें सुनते रहे।

    भाई ने पूछा जीवन और सत्य पर सवाल

    वीडियो में नजर आ रहा है कि बादशाह की ओर से उनके सहयोगी ने संत से सवाल किया। उन्होंने कहा – “इंसान किसलिए आया है इस दुनिया में? मैं मानता था कि सब भाई हैं और एक-दूसरे की मदद करने आए हैं। लेकिन जब सत्य बोलते हैं तो रिश्ते टूटने लगते हैं, लोग दूर हो जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो।”

    संत का जवाब- “सत्य भगवान है”

    संत प्रेमानंद ने इस सवाल पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया- “थोड़ा मजबूत हृदय रखो। सत्य भगवान है और उसका साथ भगवान देते हैं। संसार असत्य में उलझा हुआ है, इसलिए सत्य की राह पर चलने वाले को शुरू में कोई साथ नहीं देता। लेकिन जब परमात्मा प्रसन्न हो जाते हैं, तो वही सत्य सबको झुकने पर मजबूर कर देता है। सत्य कभी असत्य नहीं हो सकता।”

    बादशाह रहे चुप, चेहरे पर लौटी मुस्कान

    पूरे संवाद के दौरान बादशाह ने कुछ नहीं कहा। वह हाथ जोड़कर ध्यान से संत की बातें सुनते रहे। शुरुआत में उनके चेहरे पर उदासी झलक रही थी, लेकिन अंत में गुरुजी की बातों को सुनकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

    बादशाह का निजी जीवन और विवाद

    • बादशाह का असली नाम आदित्य सिंह सिसौदिया है और उनकी जड़ें हरियाणा से जुड़ी हैं।
    • उन्होंने 2012 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी, लेकिन 2020 में दोनों का तलाक हो गया।
    • कई बार उनका नाम बॉलीवुड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने इन्हें अफवाह बताया।
    • उनका हिट गाना ‘बावला’ कानूनी विवाद में फंसा हुआ है। करनाल की एक कंपनी ने उन पर करीब 2.88 करोड़ रुपए बकाया होने का दावा किया है।

    FWICE ने भेजा नोटिस

    इसी बीच बादशाह को उनके ‘अन-फिनिश्ड टूर’ अमेरिका कॉन्सर्ट को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने नोटिस भेजा है। आरोप है कि इस शो को एक ऐसी कंपनी स्पॉन्सर कर रही है जो पाकिस्तानी नागरिकों की है। नियमों के अनुसार भारतीय कलाकारों को पाकिस्तानी संगठनों के साथ सहयोग करने की अनुमति नहीं है।

    प्रेमानंद महाराज से मिल चुके हैं कई सितारे

    • बादशाह से पहले भी कई बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम संत प्रेमानंद से मिल चुके हैं।
    • शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने हाल ही में उनका आशीर्वाद लिया था।
    • क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कई बार उनके प्रवचन में शामिल हो चुके हैं।
    • सिंगर बी प्राक और मीका सिंह भी जीवन की मुश्किल घड़ियों में उनसे मार्गदर्शन लेने पहुंचे।

    संत प्रेमानंद- आधुनिक युग के आध्यात्मिक गुरु

    स्वामी प्रेमानंद महाराज आज देशभर में एक सम्मानित आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं। उनके प्रवचन और सत्संग सोशल मीडिया पर लाखों लोग सुनते हैं। उनका संदेश है कि “सत्य ही भगवान है और सत्य की राह ही मोक्ष का मार्ग है।”

    ये भी पढ़ें: 'GET READY WITH ME ही नया MMS...' तान्या मित्तल पर भड़कीं हर्षा रिछारिया, रिवीलिंग ब्लाउज पर उठाए सवाल

    Premanand Ji Maharaj
    Manisha Dhanwani
    By Manisha Dhanwani
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts