Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

Ram Navmi 2022 : अयोध्या में उमड़ा भक्ति का सैलाब, दो साल बाद राम जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम; यहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

देशभर में राम नवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में राम नवमी पर दो साल बाद एक बार फिर रौनक लौट आई है। दरअसल कोरोना काल के कारण लोग त्योहारों को बड़े रूप से नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में सरयू तट से लेकर प्रमुख मठ मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। [caption id="attachment_25770" align="aligncenter" width="600"] आस्था का सैलाब[/caption]

राम जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम

रामलला के जन्मोत्सव पर रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री राम जन्मभूमि, कनक भवन, श्री राम वल्लभा कुंज, लक्ष्मण किला और दशरथ महल सहित अयोध्या के 10 हजार मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 20 लाख श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं। ये भी पढ़ें- राम नवमी विशेष : मप्र में होगा भव्य दीपोत्सव, राजस्थान में ड्रोन से मॉनिटरिंग, तो अयोध्या में पहुंचेंगे 20 लाख श्रद्धालु

यहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार अयोध्या से पहली बार रामलला के जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा। ये प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी भारती और डीडी उत्तर प्रदेश पर किया जाएगा। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी लाइव रहेगा।

रामलला का होगा विशेष शृंगार

मंदिर ट्रस्‍ट राम नवमी पर रामलला का विशेष शृंगार करेगा। उन्हें पीले वस्त्रों के साथ सोने-चांदी के आभूषणों से सजाया जाएगा। रामलला मंदिर में विराजमान रामलला के साथ लक्ष्‍मण जी, भरत जी, शत्रुघ्‍न जी और हनुमान जी के बाल रूप के पीले रंग के वस्त्र तैयार किए गए हैं।

56 भोग लगेगा

भगवान रामलला को राम नवमी मेला पर 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। ढाई क्विंटल पंजीरी और 5 क्विंटल बूंदी का भी भोग लगाया जाएगा। बता दें कि इस भोग का जो प्रसाद है वे रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।

राम नगरी सुरक्षा घेरे में कैद

अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने चैत्र रामनवमी मेले को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। बता दें कि ये ट्रैफिक डायवर्जन प्लान 9 अप्रैल की रात 10 बजे से लागू हो गया है और 10 अप्रैल को मध्यरात्रि 1 बजे तक जारी रहेगा। राम नगरी में सुरक्षा को लेकर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। ये भी पढ़ें- राम नवमी आज: 10 साल बाद आई है ऐसी शुभ घड़ी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Shivani Gupta
By Shivani Gupta
नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts