
राजौरी/अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। राजौरी में सोमवार से ही चल रही मुठभेड़ में अब दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। वहीं एक जवान और एक SPO शहीद हुए हैं। इस ऑपरेशन में सेना का एक डॉग केंट भी मारा गया। दूसरी तरफ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसमें एक जवान और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।
आर्मी डॉग केंट शहीद
21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय फीमेल लेब्रोडोर डॉग केंट भाग रहे आंतकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी को आगे बढ़ने में मदद कर रहा था। आतंकियों की तरफ गोलाबारी की जा रही थी। इसी दौरान केंट को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।
एक जवान शहीद
राजौरी में मुठभेड़ के दौरान 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही जसविंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ (एसपीओ) शहीद हो गए। वहीं घायल सुरक्षा कर्मियों की पहचान कांस्टेबल मोहम्मद रफीक और कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल के तौर पर हुई है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की फायरिंग
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि, राजौरी जिले के नरला इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। वहीं पुलिस एसपीओ समेत तीन अन्य घायल भी हो गए। सिक्योरिटी फोर्स के साथ 21 आर्मी डॉग यूनिट भी थी, जो मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गई।
इस साल अब तक ढेर हुए 26 आतंकी
कश्मीर पुलिस और इंडियन आर्मी ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 15 अगस्त से पहले 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, इस साल अब तक राजौरी-पूंछ जिले में सुरक्षबलों ने 26 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं 10 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : रियासी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर