Naresh Bhagoria
18 Nov 2025
राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षेत्र में स्थित पीएम श्री स्कूल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां कक्षा के दौरान छात्रों ने पढ़ाई के लिए लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चला दी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कक्षा में कुल 13 छात्र कुर्सियों पर बैठे हुए हैं और सामने एलईडी स्क्रीन पर एक अश्लील फिल्म चल रही है। एक छात्र स्क्रीन के पास खड़ा है, जबकि कुछ अन्य छात्र टेबल के पास बैठे हुए अपने मोबाइल फोन से फिल्म का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। इसी दौरान एक अन्य छात्र ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ छात्र हंसते हुए अपने चेहरे छिपाते भी नजर आते हैं।
स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों का कहना है कि यह घटना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है। स्कूल में एलईडी स्क्रीन जैसी तकनीकी सुविधाएं छात्रों की पढ़ाई के लिए दी जाती हैं, लेकिन उस पर नियंत्रण न होना चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि घटना के समय शिक्षक और अन्य स्टाफ कहां थे? क्या कक्षा में किसी की निगरानी नहीं थी?
जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्यावरा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा को जांच सौंप दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस तारीख का है, लेकिन प्रशासन इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम : पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3.5 लाख की लूट, दो बदमाशों ने धक्का देकर गिराया, बैग छीनकर बाइक से फरार