Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
नर्मदापुरम। जिले के रामपुर गांव में सोमवार शाम सरेराह लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3.5 लाख रुपए लूट लिए। कर्मचारी यह रकम बैंक में जमा करने जा रहा था। यह घटना रामपुर पेट्रोल पंप से मात्र 100 मीटर दूर हुई और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पेट्रोल पंप के संचालक समर सिंह तोमर ने बताया कि उनके यहां कर्मचारी घनश्याम उर्फ मनीष कुशवाह पिछले तीन सालों से कार्यरत है। सोमवार शाम करीब 4 बजे, वह पेट्रोल और डीजल की दो दिन की बिक्री के 3.5 लाख रुपए लेकर बैंक ऑफ इंडिया की रामपुर शाखा में जमा करने जा रहा था।
जैसे ही वह पंप से कुछ दूरी पर पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसे लात मारकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। इस घटना से घबराया कर्मचारी तुरंत वापस लौटा और घटना की सूचना पंप संचालक को दी।
सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस और इटारसी एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा** मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। हालांकि रात 12 बजे तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।
रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके। वारदात के समय आसपास मौजूद मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है ताकि संभावित संदिग्धों की पहचान की जा सके। पुलिस कर्मचारी घनश्याम से भी गहन पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके और किसी अंदरूनी मिलीभगत की संभावना को भी खारिज किया जा सके।
ये भी पढ़ें: शहडोल : सोन नदी में बहे युवक का शव मिला, दोस्तों के साथ गया था नहाने, रातभर चला रेस्क्यू