ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी ने वायनाड से दिया इस्तीफा, प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव, रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष को दी जानकारी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को केरल की वायनाड सीट छोड़ने की जानकारी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को राहुल ने पत्र लिखकर इसकी औपचारिक सूचना दी। राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी। दिल्ली में सोमवार (17 जून) को कांग्रेस की लंबी चली बैठक के बाद प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका ऐलान किया था।

प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?

प्रियंका गांधी ने कहा- मैं वायनाड के लोगों को अपने भाई राहुल गांधी की कमी महसूस नहीं होने दूंगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगी और मैं सभी को खुश करने और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर घबराई हुई नहीं हूं।

पिछली बार वायनाड से जीते थे राहुल, अमेठी से मिली थी हार

राहुल गांधी वायनाड सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं। वे 2019 में भी इसी सीट से जीते थे। उन्होंने 2019 में अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ा था, जिसमें वे वायनाड से जीते और अमेठी से पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों चुनाव हार गए थे। इस बार राहुल ने अमेठी के बजाय़ रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था, जबकि प्रियंका ने इस बार भी किसी भी सीट से पर्चा नहीं भरा था। खड़गे ने दावा किया कि प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरकर सफलता के झंडे गाड़ देंगी।

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

हाल ही में राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा था कि, वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ दें। मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि, पीएम मोदी की तरह मैं भगवान द्वारा निर्देशित नहीं हूं। मैं एक साधारण इंसान हूं। भगवान ही सब निर्णय लेते हैं। मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं।

ये भी पढ़ें- अमरवाड़ा उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह आज दाखिल करेंगे नामांकन, CM मोहन यादव रहेंगे मौजूद

संबंधित खबरें...

Back to top button