Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (29 अगस्त) को गुवाहाटी में कहा कि राहुल गांधी ने नफरत की राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर कहे गए अपशब्दों की कड़ी आलोचना की। शाह असम दौरे पर हैं और यहां उन्होंने राजभवन की नई ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन किया।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, उसकी वह दिल से निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा से जनता का जनादेश नहीं मिलेगा। बार-बार हार के बाद भी कांग्रेस सीख नहीं रही है। यह नफरत की राजनीति राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन को गर्त में ले जाएगी।
शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जितना अपशब्द कहा जाएगा, बीजेपी का कमल उतना ही ऊंचा खिलेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति अगर प्रदूषित होगी तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा? यह सीमाएं पार करने वाली भाषा है, जिसके लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
गृहमंत्री ने कहा कि जब असम और पूर्वोत्तर का इतिहास लिखा जाएगा तो मोदी सरकार के 11 साल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होंगे। उन्होंने दावा किया कि असम तेजी से विकास कर रहा है, अंग्रेजों के बनाए पुराने कानून रद्द किए जा चुके हैं और हर व्यक्ति को सम्मान मिल रहा है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल में देश की सुरक्षा और विकास के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं।