Priyanshi Soni
27 Oct 2025
इंदौर। शहर में कुछ दिन पहले घटी एक घटना ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि आलोचकों की नजर में पुलिस की भूमिका पर भी उँगली उठी। आमतौर पर सड़कों पर गड्ढे हों, पानी भरा हो या कोई आपराधिक घटना हो ,सबसे पहले पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। ऐसा ही इस मामले में भी हुआ।
बिना सुरक्षा अधिकारी को बताए होटल से निकलीं खिलाड़ी
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रेडिसन होटल में ठहरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी बिना सिक्योरिटी लाइजनिंग ऑफिसर से बताए बाहर निकल गईं। वे होटल से निकलकर सड़क क्रॉस करते हुए शाहिद पार्क की ओर बढ़ रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार आरोपी अकील खान ने दोनों से छेड़छाड़ की और उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। खिलाड़ियों ने तुरंत अपने लाइजनिंग ऑफिसर को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
खिलाड़ियों ने कहा कैसे पकड़ेंगी पुलिस –
जिन महिला खिलाड़ियों के साथ घटना घटित हुई थी। उसने अपनी सुरक्षा अधिकारियों से यह बात बोली थी । ना आरोपी के बाइक पर नंबर था ना उसका हुलिया हमने अच्छे से देख पाए कुछ मिनिटों मे आरोपी बाइक से फरार हो गया था। ऐसे में आरोपी को पकड़ना मुश्किल था। लेकिन पुलिस ने जब आरोपी की शिनाख्त कर ली थी। पुलिस द्वारा आरोपों का एक फ़ोटो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लाइजनिंग ऑफिसर को भेजा था लेकिन गुरुवार को रात होने के कारण सभी खिलाड़ी सो चुके थे। प्रोटोकॉल के चलते खिलाड़ियों को रात में कोई भी डिस्टर्ब नहीं कर सकता था। इस कारण घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को कैसे ही खिलाड़ियों को आरोपी का फ़ोटो दिखा दोनों ने उसे पहचान लिया।
आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी अकील के घर पहुंची लेकिन वो लगातार शहर में बाइक से घूम रहा था। लेकिन वो आजाद नगर इयाके में होने की सूचना पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो आरोपी अकील नाले में कूद गया था। जिसके पड़कने के लिए एक आरक्षक भी उसके पीछे नाले में कूद गया व आरोपी की को पुलिस ने गिरफ्तार किया।