Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Manisha Dhanwani
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
24 Jan 2026
Garima Vishwakarma
24 Jan 2026
Manisha Dhanwani
24 Jan 2026
Shivani Gupta
23 Jan 2026
हर साल परीक्षा के समय में छात्रों पर पढ़ाई, नंबर और भविष्य को लेकर काफी दबाव होता है। इसी तनाव को हल्का करने और छात्रों को सकारात्मक सोच देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ आयोजित किया जाता है। अब यह कार्यक्रम एक बार फिर लौट रहा है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार परीक्षा पे चर्चा 2026 का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। यह इसका नौवां संस्करण होगा, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हो सकेंगे।
परीक्षा पे चर्चा एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी। इसका मकसद छात्रों को परीक्षा के डर से बाहर निकालना और उन्हें आत्मविश्वास से भरना है। इस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से सीधे संवाद करते हैं, उनके सवाल सुनते हैं और सरल शब्दों में समाधान बताते हैं। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, समय प्रबंधन, अनुशासन और जीवन के मूल्यों पर भी बात होती है। यही वजह है कि समय के साथ यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि परीक्षा पे चर्चा जनवरी 2026 में आयोजित होगी। हालांकि इसकी सटीक तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। यह कार्यक्रम टीवी, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिजिटल माध्यमों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख और सुन सकें।

परीक्षा पे चर्चा में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा शिक्षक और अभिभावक भी इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। अगर किसी छात्र ने इस साल पंजीकरण नहीं कराया है, तो चिंता की बात नहीं है। यह कार्यक्रम हर साल होता है और अगले साल फिर मौका मिलेगा।
‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए MyGov पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुए थे, जो 11 जनवरी 2026 तक चले थे। इस दौरान रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
जो छात्र, शिक्षक या अभिभावक यह गतिविधि सफलतापूर्वक पूरी करते हैं, उन्हें MyGov की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया जाता है। साथ ही कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे बातचीत करने का मौका भी मिल सकता है, जो छात्रों के लिए एक खास अनुभव होता है।

परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली की सुंदर नर्सरी में हुआ था। इसमें सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल और सीबीएसई स्कूलों के छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान खेल, अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, तकनीक, रचनात्मकता और सकारात्मक सोच जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई थी।

परीक्षा पे चर्चा 2025 ने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। इस कार्यक्रम में दुनिया के 245 देशों के छात्र, 153 देशों के शिक्षक और 149 देशों के अभिभावक शामिल हुए थे। कुल मिलाकर करीब 5 करोड़ लोगों की भागीदारी दर्ज की गई, जो इसकी लोकप्रियता को साफ दिखाती है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा 2026 में शामिल होने के लिए 4 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे बड़ी संख्या छात्रों की है, लेकिन शिक्षक और माता-पिता भी बड़ी तादाद में इस संवाद का हिस्सा बनने के लिए आगे आए हैं।

परीक्षा पे चर्चा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है जहां उन्हें यह समझाया जाता है कि परीक्षा सीखने की एक प्रक्रिया है। PM मोदी छात्रों को यह संदेश देते हैं कि आत्मविश्वास, मेहनत और सकारात्मक सोच से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। यही कारण है कि हर साल लाखों छात्र इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार करते हैं।