Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Shivani Gupta
8 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
भोपाल। पीपुल्स समाचार की खबर के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल स्थित अपने निवास से 148 शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को अब राज्य के विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा ताकि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क शव वाहन सेवा मिल सके।

मार्च 2025 में राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि गरीब परिवारों को अस्पताल से घर तक शव ले जाने के लिए नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अप्रैल में ही 148 वाहन भोपाल पहुंच गए थे, लेकिन औपचारिक उद्घाटन न होने के कारण ये वाहन तीन महीने तक यार्ड में खड़े-खड़े खराब होते रहे।

सूत्रों के मुताबिक, शव वाहन भोपाल के एक यार्ड में खुले आसमान के नीचे खड़े थे। कई वाहनों के टायर कीचड़ में धंस गए, कुछ गाड़ियों के टायर पंचर हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों को शव वाहन के अभाव में ठेले, साइकिल या दुपहिया वाहनों से शव ढोने को मजबूर होना पड़ा।

पीपुल्स समाचार ने 23 जुलाई को प्रकाशित खबर (लाल फीता कटने के इंतजार में 3 महीने से भोपाल में खड़े 148 शव वाहन, अस्पतालों में लुट रहे लोग) में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसमें बताया गया था कि कैसे खरीदे गए वाहन लंबे समय से उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। इसके बाद प्रशासन और सरकार पर दबाव बढ़ा और मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्वयं संज्ञान लेते हुए वाहनों को रवाना करने का फैसला लिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाने के दौरान कहा- अब यह सेवा जल्द ही जनता के लिए शुरू की जाएगी, जिससे कई जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी।