Aakash Waghmare
14 Oct 2025
Aakash Waghmare
14 Oct 2025
Shivani Gupta
14 Oct 2025
Priyanshi Soni
14 Oct 2025
Mithilesh Yadav
14 Oct 2025
प्रीति जैन
भोपाल। फोटोग्राफी आज की जेनरेशन के लिए सिर्फ शौक भर नहीं रही, बल्कि एक तेजी से उभरता प्रोफेशन बन चुकी है। यंग फोटोग्राफर्स कहते हैं कि उनके लिए कैमरा सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि आत्मसंतोष और क्रिएटिव एक्सप्रेशन का माध्यम भी है। नेचर, पोर्ट्रेट, वाइल्ड लाइफ, माइक्रो से लेकर मिनिएचर फोटोग्राफी तक वे अपनी पसंद और पैशन को जीते हैं, फुर्सत के पलों में जंगलों और वेटलैंड्स में घंटों बिताते हैं और कभी अचानक घटित होने वाले दृश्यों को कैप्चर करते हैं।
ये भी पढ़ें: पूंजीगत खर्च के लिए गैर-बैंकिंग फंडिंग विकल्प खोज रही वोडाफोन आईडिया : अक्षय मूंदड़ा
फोटोग्राफर वैष्णवी शुक्ला ने लॉकडाउन के बाद फोटोग्राफी शुरू की। वह बताती हैं, मैंने शुरुआत घर के पेड़-पौधों से की फिर पापा के काम को देखते हुए समझ बढ़ी तो मैंने भी फोटोग्राफी शुरू की। मैं वेटलैंड एरिया, बिशनखेड़ी, कलियासोत और भोपाल के बाहरी एरिया में जाकर फोटोग्राफी करती हूं। यह सारस का फोटोग्राफ मैंने हाल में बिशनखेड़ी में लिया था, वहां सारस के कई पोज जोड़े व सोलो लिए हैं। इसके अलावा हम कॉलेज क्लब की तरफ से भी फोटोग्राफी करते हैं और हमें पेड असाइनमेंट भी मिलते हैं। क्लब में हम 60 मेंबर्स हैं, जो कि फोटोग्राफी वर्कशॉप्स भी करते हैं।
ये भी पढ़ें: छोटी हैचबैक और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री को नई ऊर्जा दे सकता है जीएसटी कटौती का प्रस्ताव
फोटोग्राफर नियोनिका रावल बताती हैं, मैंने हाल में गोल्डन ओरियो का फोटो क्लिक किया है, जो कि मैंने बिशनखेड़ी में लिया था। यह पक्षी पानी से पंख फड़फड़ाते हुए निकल रहा था और मैंने इसे कैमरे में फ्रीज कर लिया। इस शॉट के लिए मैंने डेढ़ घंटे इंतजार किया था। पक्षियों की फोटोग्राफी करते हुए मुझे कई बार उनके लाइफ का स्ट्रगल भी देखने को मिलता है। कई भावुक और अनदेखे नजारे देखने को मिलते हैं, जिन्हें तस्वीरों से बयां किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: देश में रोजगार सृजन की गति संतोषजनक, जुलाई में घटकर 5.2% पर आई बेरोजगारी दर
फोटोग्राफर आदित्य चौरसिया ने बताया मैं एक दिन सुबह के समय अपना कैमरा लेकर जवाहर बाल भवन के पास घूम रहा था। इस तरफ हरियाली बहुत है, इसलिए माइक्रो फोटोग्राफी करने गया था, तब देखा कि एक तितली फूल पर बैठी है। इसे क्लिक ही कर रहा था तभी ततैया उड़ती हुई आ गई, वह फूल से कुछ दूर थी और मैं एकदम रेडी पोजिशन में था, तो हवा में ही उसे क्लिक कर सका और एक ही फ्रेम में दो नजारे कैद हुए। मैं फैशन, फूड से लेकर असाइनमेंट बेस्ड फोटोग्राफी करता हूं, लेकिन नेचर फोटोग्राफी में कई बार चीजें अचानक होती हैं।