फ्रांस। राजधानी पेरिस में Paris AI Action Summit 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समिट में दुनियाभर के प्रमुख देशों ने हिस्सा लिया, जिसमें भारत भी शामिल था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पेरिस पहुंचे, जहां उन्होंने वैश्विक टेक्नोलॉजी लीडर्स के साथ मुलाकात की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को लेकर चर्चा की।
सुंदर पिचाई से पीएम मोदी की अहम बातचीत
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और एआई के क्षेत्र में भारत की प्रगति और उसके अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। पिचाई ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि एआई भारत में अविश्वसनीय अवसर ला रहा है और गूगल देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।

उन्होंने कहा कि गूगल और भारत के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री के लिए आपसी सहयोग पर बातचीत हुई, जिससे देश में एआई टेक्नोलॉजी को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा। मुलाकात के बाद सुंदर पिचाई ने एक तस्वीर भी अपने ऑफिशियल X अकाउंट से साझा की और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को एक बेहतरीन अनुभव बताया।
एआई इंडस्ट्री के भविष्य पर चर्चा
इस समिट में गूगल के सीईओ के अलावा, Scale AI के फाउंडर और सीईओ एलेक्जेंडर वांग ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों दिग्गज टेक लीडर्स ने भारत में एआई इंडस्ट्री के विकास और उसकी योजनाओं को लेकर गहन बातचीत की।
वांग और पिचाई, दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि एआई का भविष्य भारत के लिए अत्यधिक फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही इस्तेमाल भारत के विभिन्न सेक्टर्स जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बिजनेस में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी का संबोधन
Paris AI Action Summit 2025 में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित किया। उन्होंने इस मंच को वैश्विक आर्थिक सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देने में अहम बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच आर्थिक और टेक्नोलॉजिकल सहयोग बढ़ाने के लिए यह मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने टेक कंपनियों को भारत में निवेश करने और डिजिटल इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा 2025 : दीपिका पादुकोण ने बच्चों को दी मेंटल हेल्थ टिप्स, बताया किस सब्जेक्ट से होती थी घबराहट