नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को स्वीकार कर लिया है। शहबाज शरीफ ने भारत की ओर से नूर खान एयरबेस पर हमला करने की बात मान ली है। उन्होंने कहा कि, भारत के जवाबी हमले में उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं।
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकियों के ठिकानों और सैन्य ढांचों को सटीकता से निशाना बनाया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई ने न केवल आतंक के ठिकानों को तबाह किया बल्कि पाकिस्तान की रक्षा तैयारियों की भी पोल खोल दी।
शहबाज शरीफ का कबूलनामा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार रात एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 10 मई की रात करीब 2:30 बजे उन्हें पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने फोन कर भारत की ओर से हुए मिसाइल हमले की जानकारी दी। शरीफ के मुताबिक, भारत की बैलिस्टिक मिसाइलें नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकानों पर गिरी थीं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देसी तकनीक और चीन से मिले आधुनिक जेट्स की मदद से देश को बचाने की कोशिश की।
नूर खान एयरबेस को क्यों बनाया गया निशाना
इस्लामाबाद के पास स्थित नूर खान एयरबेस (चकलाला) पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील और रणनीतिक हवाई ठिकाना है। यहां से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य VVIP लोगों की हवाई आवाजाही होती है। यही कारण है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसे निशाना बनाया। सैटेलाइट तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि नूर खान एयरबेस पर मिसाइल इम्पैक्ट हुआ और कमांड एंड कंट्रोल यूनिट को गंभीर नुकसान पहुंचा।
भारत ने 11 एयरबेस को बनाया निशाना
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेस पर हमला किया:
- नूर खान/चकलाला (रावलपिंडी)
- पीएएफ रफीकी (शोरकोट)
- भोलारी (कराची)
- जैकोबाबाद (सिंध-बलूचिस्तान)
- मुरीद (पंजाब)
- सुक्कुर (सिंध)
- सियालकोट (पंजाब)
- पसरूर (पंजाब)
- चुनियन (पंजाब)
- सरगोधा (मुशफ बेस)
- स्कार्दू (गिलगित-बाल्टिस्तान)
इन ठिकानों पर रडार सिस्टम, हवाई पट्टियां और संचार केंद्र मुख्य लक्ष्य थे।
शहबाज शरीफ के बयान से बदला नैरेटिव
अब तक पाकिस्तान की सेना यह दावा करती रही थी कि भारत के सभी हमले नाकाम किए गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री शरीफ के ताज़ा कबूलनामे ने सेना की पोल खोल दी। उन्होंने खुलेआम स्वीकार किया कि भारत की मिसाइलें अपने लक्ष्य पर सटीक गिरीं और भारत ने पहले हमला किया।
शरीफ ने यह भी दावा किया कि भारतीय पक्ष ने सीजफायर की पेशकश की, जिस पर उन्होंने हामी भर दी। हालांकि भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आकाशतीर सिस्टम ने जवाबी हमलों को किया निष्फल
भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारत के स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम 'आकाशतीर' ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। यह सिस्टम थल, जल और वायु तीनों सेनाओं के पास मौजूद है।
पीएम मोदी के आवास पर हाई लेवल मीटिंग
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल थे। माना जा रहा है कि यह बैठक भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा को लेकर हुई।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज
भाजपा नेता अमित मालवीय ने शरीफ के बयान का जिक्र करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- "प्रधानमंत्री को आधी रात को भारत के हमले की खबर के साथ जगाया गया। यह ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और साहस को दिखाता है।"
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास : दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर फेंका भाला, PM मोदी ने दी बधाई; बोले- भारत को गर्व है…