
नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर चुके हैं। शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में परिवार को लेकर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल मच गया है। इस बयान के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। हालांकि, बढ़ते विवाद के बाद उन्होंने माफी मांगने का वीडियो जारी किया है, लेकिन उनका अंदाज अकड़भरा नजर आया।
अश्लील टिप्पणी पर बढ़ा विवाद
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ एक कॉमेडी शो है, जिसे यूट्यूबर समय रैना होस्ट करते हैं। इसमें फूहड़ और विवादित कंटेंट के लिए पहले भी आलोचना होती रही है। हाल ही में एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अपूर्व मखीजा ने आपत्तिजनक बातें कहीं। रणवीर ने परिवार और माता-पिता से जुड़े विषय पर अश्लील टिप्पणी कर दी, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उनकी इस बात को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई और एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस विवाद में समय रैना और अपूर्व मखीजा का नाम भी शामिल है।
रणवीर इलाहाबादिया ने अकड़ के साथ मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो जारी किया। हालांकि, उनके माफी मांगने के अंदाज को लेकर लोगों में और गुस्सा बढ़ गया। वीडियो में रणवीर ने कहा, “जो कुछ भी मैंने कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। मैं माफी मांगता हूं। लेकिन मैं कोई सफाई नहीं दूंगा और न ही कोई वजह बताऊंगा।”
रणवीर ने यह भी स्वीकार किया कि यह मजाकिया नहीं था, यह अनुचित था। पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं और यह जिम्मेदारी इतने हल्के में नहीं लेनी चाहिए थी।
उन्होंने आगे कहा कि वे इस पूरे मामले से सबक लेंगे और भविष्य में अपने कंटेंट को बेहतर बनाएंगे।
यूजर्स ने किया रणवीर को ट्रोल, कहा- सम्मान खो चुके हो
रणवीर के माफी मांगने के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “आप अपने इस बयान से पहले ही अपना सम्मान खो चुके हैं। अब माफी मांगने से कुछ नहीं होगा।”
दूसरे ने लिखा, “अगर माता-पिता के लिए ऐसे शब्द निकलते हैं, तो आप हार गए। अपने सारे आध्यात्मिक वीडियो भी हटा दो।”
एक अन्य ने कहा, “सॉरी से कुछ नहीं होगा, आपको सबक सिखाना जरूरी है।” एक यूजर ने लिखा, “आपने जो कहा है, हम उसे माफ नहीं कर सकते।”
समय रैना का शो, विवादों का दूसरा नाम
यह पहला मौका नहीं है जब समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट विवादों में आया है। यूट्यूब पर स्ट्रीम होने वाले इस शो को फूहड़ कंटेंट के लिए पहले भी आलोचना मिलती रही है। यह शो कहने को तो कॉमेडी शो है, लेकिन इसमें फूहड़ता और अश्लीलता परोसी जाती है। इस शो के होस्ट समय रैना के यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शो के कई एपिसोड्स में आपत्तिजनक कंटेंट डाला गया है, जिसे लेकर पहले भी विवाद हुआ है।
One Comment