Aakash Waghmare
12 Nov 2025
इंदौर। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधरोपण का महाभियान जारी है। स्वच्छता के बाद आज रेवती रेंज में 11 लाख पौधे रोपकर इंदौर एक और रिकार्ड बनाएगा। महाभियान के लिए 'गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड' की टीम इंदौर आ चुकी है। 14 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह यहां पौधरोपण करेंगे। वे पितृ पर्वत पर भी जाएंगे।
रेवती रेंज में 90 एकड़ में पौधरोपण किया जाएगा। इसमें बीएसफ और आर्मी के 2500 जवान सहयोगी बनेंगे। अभियान के तहत नीम, जामुन, मधुकामिनी, पीपल, बरगद, अमरूद, करंज सहित 52 प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे। मधुकामिनी के 9 लाख पौधोंं का रोपण रेवती रेंज में किया जाएगा। इसके अलावा इस अभियान के लिए 20 करोड़ रुपए का दान मिला है।
इन सभी पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे, इसके लिए रेवती रेंज में तीन प्राकृतिक जल संरचनाएं तैयार की हैं। पौधों को पानी की आपूर्ति ड्रिप सिंचाई, बोरिंग और ओवरहेड टैंक के जरिए की जाएगी।