
इंदौर। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधरोपण का महाभियान जारी है। स्वच्छता के बाद आज रेवती रेंज में 11 लाख पौधे रोपकर इंदौर एक और रिकार्ड बनाएगा। महाभियान के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड’ की टीम इंदौर आ चुकी है। 14 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह यहां पौधरोपण करेंगे। वे पितृ पर्वत पर भी जाएंगे।
90 एकड़ में बनेगा वन क्षेत्र
रेवती रेंज में 90 एकड़ में पौधरोपण किया जाएगा। इसमें बीएसफ और आर्मी के 2500 जवान सहयोगी बनेंगे। अभियान के तहत नीम, जामुन, मधुकामिनी, पीपल, बरगद, अमरूद, करंज सहित 52 प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे। मधुकामिनी के 9 लाख पौधोंं का रोपण रेवती रेंज में किया जाएगा। इसके अलावा इस अभियान के लिए 20 करोड़ रुपए का दान मिला है।
ऐसा है महाअभियान
- 100 कैमरोें से की जाएगी पौधरोपण की निगरानी।
- 135से ज्यादा संगठनों के 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।
- 25लाख पौधे मद्रास, गुजरात की नर्सरी से मंगाए ।
- 09जोन में विभाजित किया है रेवती रेंज क्षेत्र को, 100 सब-जोन बनाए गए।
पानी देने तीन जल संरचनाएं तैयार कीं
इन सभी पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे, इसके लिए रेवती रेंज में तीन प्राकृतिक जल संरचनाएं तैयार की हैं। पौधों को पानी की आपूर्ति ड्रिप सिंचाई, बोरिंग और ओवरहेड टैंक के जरिए की जाएगी।
One Comment