
नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे युवक का शव पेड़ से लटका मिला। राजस्थान के दौसा के बडीन गांव निवासी 21 वर्षीय दीपक कुमार मीणा 11 सितंबर से लापता था। 20 सितंबर को लाइब्रेरी के पास झाड़ियों में उसका शव एक पेड़ से लटका मिला। शव बदतर हालत में था और कंकाल में बदल चुका था। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली आया था दीपक
मृतक दीपक कुमार मीणा ने इस साल राजस्थान में रहकर ही UPSC प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर कर लिया था और मेंस की तैयारी के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर आया था। वह मुखर्जी नगर के एक पीजी में रह रहा था। वह पहले जयपुर में रहकर ऑनलाइन कोर्स के जरिए पढ़ाई कर रहा था, लेकिन जुलाई में मेंस की तैयारी के लिए दिल्ली आ गया था।
11 सितंबर से था लापता
दीपक ने आखिरी बार 10 सितंबर की रात 8 बजे अपने घरवालों से बात की थी। इसके बाद 11 और 12 सितंबर को उसका फोन बंद आने लगा। परिवार ने दिल्ली पहुंचकर उसकी तलाश शुरू की और 14 सितंबर को मुखर्जी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दीपक के दोस्तों ने बताया कि वह 11 सितंबर को पीजी से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा है। 20 सितंबर को उसका शव मुखर्जी नगर में लाइब्रेरी के पास झाड़ियों में एक पेड़ से लटका मिला।
सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग
दीपक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग #JusticeForDeepakMeena ट्रेंड कराकर पुलिस से उचित जांच की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक छात्र की इस तरह मौत होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी इस मामले पर दुख जताते हुए दिल्ली पुलिस से गहन जांच की मांग की है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल इकट्ठा करवाए। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। मुखर्जी नगर थाना इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में स्पष्ट रूप से कुछ पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें- CM आतिशी ने केजरीवाल के लिए छोड़ी खाली कुर्सी, BJP बोली – यह आदर्श पालन नहीं, स्पष्ट भाषा में चमचागीरी है…