Aakash Waghmare
27 Oct 2025
Shivani Gupta
26 Oct 2025
Aakash Waghmare
25 Oct 2025
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स के चमकते सितारे और दो बार के ओलिंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में एक बार फिर खुद को साबित किया है। उन्होंने 20 जून को आयोजित जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर दूर भाला फेंकते हुए जीत दर्ज की और अंत तक अपनी बढ़त कायम रखी। इससे पहले वे पिछली दो प्रतिस्पर्धाओं में जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने दमदार वापसी कर इतिहास रच दिया।
नीरज का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उन्होंने कुल छह प्रयासों में से तीन में फाउल किया। फिर भी पहले थ्रो की बढ़त के दम पर वे शीर्ष पर बने रहे। उनके थ्रो इस प्रकार रहे:
इस इवेंट में कुल आठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.88 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि ब्राज़ील के लुइज मौरिसियो डा सिल्वा 86.62 मीटर थ्रो कर तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज चोपड़ा के टॉप-5 थ्रो (अब तक के सर्वश्रेष्ठ)

नीरज ने इस इवेंट से पहले 16 मई को दोहा डायमंड लीग और 23 मई को जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में वेबर से हार झेली थी। दोहा में वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो फेंका था जबकि नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। पोलैंड में हुए जानुज मेमोरियल में भी वेबर 86.12 मीटर के साथ आगे रहे थे, जबकि नीरज 84.14 मीटर तक ही पहुंच पाए थे।
नीरज अब 5 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में भाग लेंगे। यह आयोजन पहले 24 मई को होना था लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
डायमंड लीग एक प्रतिष्ठित एथलेटिक्स टूर्नामेंट श्रृंखला है, जिसमें सालभर दुनिया के कई शहरों में प्रतिस्पर्धाएं होती हैं। इसमें भाला फेंक जैसे 16 इवेंट्स शामिल होते हैं। हर इवेंट में टॉप-8 को पॉइंट्स मिलते हैं। सीजन के अंत में डायमंड लीग फाइनल आयोजित होता है, जहां टॉप खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाता है। फाइनल का विजेता डायमंड ट्रॉफी और कैश प्राइज जीतता है।
नीरज को पेरिस में 8 पॉइंट्स मिले, जिससे वे अब फाइनल की दौड़ में मज़बूती से बने हुए हैं। इस सीजन का फाइनल 27-28 सितंबर को ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) में होगा।