ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

एमपी-यूपी समेत 19 राज्यों में तेज हवाओं और आंधी का अलर्ट, 44.9 डिग्री तापमान के साथ महाराष्ट्र का अकोला सबसे गर्म शहर

मौसम विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली समेत 19 राज्यों में तेज आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, जबकि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को महाराष्ट्र का अकोला 44.9 डिग्री तापमान के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा। इसके अलावा गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के 12 शहरों में भी पारा 43 से 44 डिग्री के बीच दर्ज किया गया

दिल्ली में  80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आया तूफान 

वहीं दिल्ली में शनिवार सुबह आए तूफान की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा रही। 1901 के बाद यह मई में हुई दूसरी सबसे ज्यादा बारिश थी। खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा उड़ानें देर से रवाना हुई, जबकि दो फ्लाइट्स को जयपुर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

अब तक गई 10 लोगों की जान 

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दिल्ली और यूपी में 4-4 और छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की जान गई।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक हफ्ते तक तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मई में उत्तर भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की भी संभावना जताई गई है।

नमी और हवाओं के टकराने से बिगड़ा मौसम

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के साथ हवाओं के टकराव के चलते उत्तर भारत में भारी बारिश हुई। इस सिस्टम की वजह से आंधी-तूफान की स्थिति बनी। दक्षिण-पूर्वी हवाएं 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे नुकसान और ज्यादा बढ़ गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button