सांसद की बेटी ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को कुचला, मौत
मौके से फरार युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Publish Date: 20 Jun 2024, 2:44 AM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
चेन्नई। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सदस्य बीड़ा मस्तान राव की बेटी बीड़ा माधुरी को एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलने के मामले में गिरμतार किया गया है। उसे जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना 17 जून को बसंत नगर की है। आरोपी माधुरी ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को गाड़ी से कुचल दिया और वहां से फरार हो गईं। उसने बताया कि गाड़ी में माधुरी के साथ एक और महिला थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान सूर्या (21) के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था, उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।\ पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर माधुरी को गिरफ्तार किया था।