MP Weather Update : प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, इंदौर-उज्जैन समेत 17 जिलों में येलो अलर्ट; मंदसौर में उफान पर शिवना नदी
भोपाल। सितंबर की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। रविवार और सोमवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं डैम और जलप्रपात लबालब हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मालवा-निमाड़ और महाकौशल के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मालवा-निमाड़ में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर और नर्मदापुरम समेत 17 जिलों में सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है।
मंदसौर में उफान पर शिवना नदी
मंदसौर जिले में लगातार बारिश से शिवना नदी उफान पर आ गई है। नाहरगढ़ पाल्यामारु पुलिया पर नदी का पानी चढ़ जाने से यातायात रोक दिया गया है।
कई जिलों में जलभराव की स्थिति
रतलाम: सुबह से जारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव, तालाब-ताल भर गए।
सतना: रविवार रात से मूसलाधार बारिश, सोमवार सुबह भी बादल छाए रहे।
ग्वालियर: रात से लगातार बारिश, निचले इलाकों में जलभराव।
भोपाल: सुबह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश, दफ्तर और स्कूल जाने वालों को परेशानी।
बिजली गिरने से तीन कॉन्स्टेबल घायल
बालाघाट जिले में रविवार देर रात नक्सली सर्चिंग पर निकली हॉक फोर्स पर बिजली गिर गई। इसमें तीन कॉन्स्टेबल देवेंद्र, छत्रपाल और उज्ज्वल घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया भेजा गया है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश
नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 4.1 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सतना में 3.9 इंच, नर्मदापुरम में 3.4 इंच, पचमढ़ी में 2.4 इंच, जबलपुर में 2.1 इंच और रतलाम में 1.9 इंच पानी गिरा। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत 35 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के बीचोंबीच मानसून ट्रफ सक्रिय है और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने हुए हैं। इसके चलते बारिश का दौर लगातार बना हुआ है।
2 और 3 सितंबर को भी तेज बारिश का अलर्ट
2 सितंबर: इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, देवास और राजगढ़ समेत 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
3 सितंबर: इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास और बड़वानी समेत 18 जिलों में अलर्ट।
4 सितंबर: ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी बारिश की संभावना।
डैम और नदियां लबालब
- नर्मदापुरम के तवा डैम के 3 गेट खोले गए।
- उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मार्ग बंद।
- रायसेन में राहतगढ़ का झरना पूरे वेग से बह रहा है।
- दतिया जिले में बिजली गिरने से महिला घायल और मकान क्षतिग्रस्त।
सितंबर में औसत से ज्यादा बारिश की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सितंबर में भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। अगस्त तक प्रदेश में औसत 37.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो इस सीजन के सामान्य स्तर से ऊपर है।
ये भी पढ़ें: दबाव में दिखीं कच्चे तेल की कीमतें... ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड फ्यूचर्स ने कमजोरी में की नए हफ्ते की शुरुआत