ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश के मौसम में बदलाव, इन जिलों में तेज गर्मी के आसार, अगले कुछ दिन लू चलने की संभावना

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश, ओले और तेज हवाओं के साथ मौसम बदला हुआ था। अब मौसम में बदलाव के संकेत हैं और शुक्रवार से प्रदेश में तापमान बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा।

मौसम का मिजाज बदला

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से पिछले चार दिनों से प्रदेश का मौसम प्रभावित था, जिसके चलते कई जिलों में ओले, आकाशीय बिजली और बारिश का सिलसिला चला। हालांकि, अब ये मौसम सिस्टम कमजोर पड़ने वाला है, जिससे शुक्रवार को बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान कुछ इलाकों में बादल जरूर छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम रहेगी। इसके विपरीत, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी में बढ़ोतरी होगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है।

अगले 5 दिन रहेगी तेज गर्मी

प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खासकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में गर्मी बढ़ेगी। गुरुवार को ही भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई और कुछ क्षेत्रों में ओले गिरे। लेकिन अब यह दौर समाप्त होता हुआ दिख रहा है और शुक्रवार से तापमान में वृद्धि हो सकती है।

अप्रैल में बढ़ेगा लू का असर

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल में मध्य प्रदेश में 7 से 10 दिनों तक लू चलने की संभावना है। विशेषकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा और आखिरी सप्ताह में पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और भोपाल जैसे प्रमुख शहरों में लू के असर का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस साल अप्रैल के दौरान तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है और इस दौरान प्रदेश में हीट वेव का असर भी रहेगा।

  • 4 अप्रैल: आज मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं होगी।
  • 5 अप्रैल: दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में गर्मी अधिक महसूस होगी।

प्रदेशवासियों को अगले कुछ दिनों तक मौसम में बढ़ोतरी की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, जबकि कुछ दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के दौर की संभावना भी जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- खंडवा : एक साथ जलीं 8 चिताएं, बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button