
पन्ना। एक दौर था जब MP के पन्ना में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों की कब्रगाह तक कहा गया था। 2009 में यह रिजर्व बाघ विहीन हो गया था, लेकिन अब हालात बदलने लगे हैं। बाहर से लाकर बसाए गए टाइगर यहां की रौनक को लौटा रहे हैं। तकरीबन एक दशक की मशक्कत के बाद आखिरकार एक बार फिर यह पार्क टाइगर्स से अब आबाद है और आज सुबह ही यहां शावको के साथ बाघिन का मॉर्निंग वॉक करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इन अठखेलियों को देखकर न केवल वन्यजीव प्रेमी बेहद खुश हैं, बल्कि पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि इन टाइगर्स के जरिए एक बार फिर पन्ना टाइगर अपने सुनहरे अतीत को जिंदा कर सकेगा। आप भी नीचे दिए ट्वीट पर क्लिक कर देखिए VIdeo
#MPTheTigerState : #बाघिन और #शावकों की मॉर्निंग वॉक, पन्ना टाइगर रिजर्व में आकर्षण का केंद्र बनी टाइग्रेस P-151 और उसकी फैमिली, देखिए रोमांचित करने वाला #Video @minforestmp @PannaTigerResrv #Tigress @MPTourism #PannaNationalPark #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ni77Xo3Ba1
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 16, 2023
टाइग्रेस P-151 बनी रानी
पंन्ना टाइगर रिजर्व भले ही बाघों से गुलजार हो गया है और यहां आने वाले पर्यटकों को अब सफारी के दौरान उनके खूब दीदार हो रहे हैं लेकिन इस जंगल में फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा टाइग्रेस P-151 की है। यह अपने चार शावकों के साथ जंगल में इस शान से घूमती है, मानो इसे रानी का तमगा हासिल हो गया है। यहां बाघों की तादाद बढ़ने का एक फायदा ये हुआ है कि आने वाले पर्यटकों को न केवल आसानी से टाइगर के दीदार हो जाते हैं, बल्कि पर्यटक इनके वीडियो भी बना रहे हैं। फरवरी माह की शुरूआत में ही बाघिन P-151 ने चारों शावकों को जन्म दिया था, जो अब पार्क की ऩई पहचान बन गए हैं।
#भोपाल_ब्रेकिंग : भोपाल में फिर दिखी #टाइगर की झलक, आज दोपहर कलियासोत रोड पर दिखा टाइगर, पेट्रोलिंग व्हीकल से #कैमरे में कैद हुआ बाघ, देखें #Video @minforestmp #Tiger #Bhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/mjeSIL01Jo
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023
एमपी मे बढ़ने लगी है बाघों की तादाद
केवल पन्ना ही नहीं राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई अंचलों मे अब बाघ की मौजूदगी दिखाई दे रही है। ये लुप्त होते इस प्राणी को MP में नए सिरे से जीवन मिलने की तरफ इशारा करते हैं। खासतौर से भोपाल में तो कई ऐसे इलाके हैं जहां बाघ, बाघिन और शावकों की मौजूदगी आए दिन सामने आती है। आप नीचे दिए ट्वीट पर क्लिक करके देख सकते हैं भोपाल में टाइग्रेस और उसके चार शावकों का एक्सक्लूसिव VIDEO
Tiger Capital Of India, #भोपाल में चार शावकों के साथ नजर आई #बाघिन, एक महीने हुए थे कलियासोत डैम के पास हुए #CCTV में कैद, अब सामने आया ये दुर्लभ नजारा, देखिए एक्सक्लूसिव VIDEO
#PeoplesUpdate #MPNews #Tiger@minforestmp @MPTourism #TigerCubs #TigerStateMP #KaliasotDam… pic.twitter.com/koCFHeKTka— Peoples Samachar (@psamachar1) June 9, 2023
ये भी पढ़ें – भोपाल में दिखे बाघ के नखरे, पेट्रोलिंग वाहन देखकर भी किया अनदेखा, अंदाज ऐसा; मानो दे रहा हो पोज